Panna में हीरे के अवैध उत्खनन पर एसडीएम ने की छापामार कार्यवाही एलएनटी एवं पोकलेन मशीन की जप्त
सरकोहा में भारी पैमाने पर मशीनों के द्वारा हो रहा था हीरे की चाल का उत्खनन।
हीरा उगलने वाली पन्ना की धरती जहां पर अवैध रूप से खनिज माफिया हीरा माफियाओं द्वारा भारी पैमाने पर हीरे का अवैध उत्खनन बड़ी-बड़ी मशीने लगाकर किया जा है। जिस पर एसडीएम पन्ना संजय कुमार नागवंशी के नेतृत्व मैं पुलिस एवं राजस्व की टीम द्वारा सरकोहा हार में छापा मार कार्रवाई की गई और पोकलेन मशीन एवं एलएनटी जप्त की गई मौके पर तीन मशीनों को जप्त किया गया। जप्त की गई। वही कार्यवाही के बाद अवैध हीरे की चाल का उत्खनन करने वालो में हड़कंप मच गया।
बताया जा रहा है कि यहां पर भारी पैमाने पर बड़ी-बड़ी मशीनों द्वारा गहराई तक अवैध उत्खनन किया जाता है और 25 – 30 फीट गहरी खुदाई कर हीरे की चाल निकाली जाती है जबकि यह पूर्ण रूप से बिना पटटा लिये अवैध उत्खनन है यहां पर रेलवे की जमीन है एवं वन क्षेत्र भी लगा हुआ है सरकोहा बांध का निर्माण भी हो रहा है। यहां पर हर वर्ष में गर्मियों में भारी पैमाने पर उत्खनन होता है। वही इस संबंध में एसडीएम संजय नागवंशी का कहना है कि सरकोहा में अवैध हीरे की चाल के उत्खनन की सूचना प्राप्त हुई थी सूचना की पुष्टि में रात्रि में ही खनिज एवं रजस्व विभाग पुलिस की संयुक्त टीम के द्वारा कार्यवाही की गई जिसमें तीन मशीन जप्त की गई। मामले की जांच की जा रही है की उक्त जमीन में हीरे की चाल खोदने का पट्टा बना है या नहीं उस आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।