कोलकाता कपड़ा व्यवसायियों को लेकर उमरिया के व्यापारी संघ आमने सामने विधायक ने कही ये बड़ी बात - खबरीलाल.नेट
25.1bhopal

कोलकाता कपड़ा व्यवसायियों को लेकर उमरिया के व्यापारी संघ आमने सामने विधायक ने कही ये बड़ी बात

जिला मुख्यालय उमरिया में आज कुछ व्यापारियों के द्वारा कोलकाता से आए हुए व्यापारियों को नगर पालिका के द्वारा एनओसी देने का विरोध किया गया उन्होंने दलील दी कि इन व्यापारियों के कारण हमारा व्यापार चौपट हो जाता है। उन्होंने ...

Photo of author

Sanjay Vishwakarma

Sanjay Vishwakarma

Published on:

कोलकाता कपड़ा व्यवसायियों को लेकर उमरिया के व्यापारी संघ आमने सामने विधायक ने कही ये बड़ी बात

जिला मुख्यालय उमरिया में आज कुछ व्यापारियों के द्वारा कोलकाता से आए हुए व्यापारियों को नगर पालिका के द्वारा एनओसी देने का विरोध किया गया उन्होंने दलील दी कि इन व्यापारियों के कारण हमारा व्यापार चौपट हो जाता है। उन्होंने मांग की की इन व्यापारियों को नगर के अंदर व्यापार करने की अनुमति नहीं दी जाए।

अपने ज्ञापन में उन्होंने लिखा है कि

कोलकाता कपड़ा व्यवसायियों को लेकर उमरिया के व्यापारी संघ आमने सामने विधायक ने कही ये बड़ी बात
Umaria News
कोलकाता कपड़ा व्यवसायियों को लेकर उमरिया के व्यापारी संघ आमने सामने विधायक ने कही ये बड़ी बात
Umaria News

वही उमरिया चेंबर ऑफ कॉमर्स के जिला अध्यक्ष रतन खंडेलवाल ने प्रश्न की विज्ञप्ति जारी करते हुए कोलकाता से आए हुए व्यापारियों के पक्ष में एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए उन्होंने लिखा है-

कोलकाता कपड़ा व्यवसायियों को लेकर उमरिया के व्यापारी संघ आमने सामने विधायक ने कही ये बड़ी बात
Umaria News

वैसे कहां जाए तो प्रतिस्पर्धा एक प्रतिद्वंदिता है, जिसमें दो या दो से अधिक पक्ष एक समान लक्ष्य के लिए आपस में प्रतिद्वंदिता करते हैं। इसमें एक पक्ष का नफा तो दूसरे का नुकसान होता है। लेकिन स्वस्थ प्रतिस्पर्धा से एक बड़े वर्ग का लाभ होता है वह वर्ग है ग्राहक। ग्रामीण क्षेत्र से उमरिया आने वाले या फिर मध्यम वर्गीय परिवार चार दुकानों में दाम की पता करने के बाद ही कुछ खरीदने का मन बना पाते हैं। उन्हें जहां कम दाम में कपड़े या सामान मिलते हैं वे उन्ही दुकानों में जाना पसंद करते हैं। ऐसे में अगर नगर में व्यापार चाहे बाहर का व्यापारी करें या फिर स्थानीय व्यक्ति व्यापार करें इससे स्थानीय उपभोक्ता को कोई फर्क नहीं पड़ता है। 

वहीं उक्त मामले में जब बांधवगढ़ विधानसभा क्षेत्र के युवा विधायक शिवनारायण सिंह ने उक्त मामले में कहा की क्षेत्र के ग्रामीणों को यदि कम पैसे में त्योहारों के समय कपड़े उपलब्ध हो पा रहे हैं। तो ऐसे व्यापारियों को नगर में व्यापार करने की मनाही नहीं होनी चाहिए। स्वस्थ्य व्यापारिक प्रतिस्पर्धा के साथ में सभी व्यापारियों को व्यापार करना चाहिए जिससे की आम जनता का लाभ हो सके। जहां व्यापारिक प्रतिस्पर्धा बढ़ती है वहां व्यवसाय भी बढ़ता है।

RNVLive

Sanjay Vishwakarma

मेरा नाम संजय विश्वकर्मा है,वैसे मेरा ख्याल है ‘खबर वह है, जिसे कोई दबाना चाहे। बाकी सब केवल विज्ञापन है’ बतौर पत्रकार मेरा काम है, कि यथासंभव स्पष्ट रूप से ख़बरों की सच्चाई से आपको रूबरू करवा सकूँ। सच बोलता हूँ और विभिन्न परिस्थितियों में सही और सटीक काम करने का प्रयास भी करता हूँ। आप 09425184353 पर संपर्क करके मुझे खबर से अवगत करवा सकते हैं। आपका नाम और पहचान सार्वजानिक नही करूँगा।

error: NWSERVICES Content is protected !!