SP उमरिया एक्शन मॉड में जिला चिकित्सालय का हुआ सिक्योरिटी ऑडिट - खबरीलाल.नेट
25.1bhopal

SP उमरिया एक्शन मॉड में जिला चिकित्सालय का हुआ सिक्योरिटी ऑडिट

RG Kar मेडीकल कालेज कोलकाता में लेडी डॉक्टर के साथ हुई दुखद घटना के बाद मुख्यालय से मिले निर्देशों के बाद एसपी उमरिया निवेदिता नायडू के निर्देश और मार्गदर्शन में उमरिया पुलिस अलर्ट मॉड पर है। उमरिया जिले में मौजूद ...

Photo of author

Sanjay Vishwakarma

Sanjay Vishwakarma

Published on:

SP उमरिया एक्शन मॉड में जिला चिकित्सालय का हुआ सिक्योरिटी ऑडिट

RG Kar मेडीकल कालेज कोलकाता में लेडी डॉक्टर के साथ हुई दुखद घटना के बाद मुख्यालय से मिले निर्देशों के बाद एसपी उमरिया निवेदिता नायडू के निर्देश और मार्गदर्शन में उमरिया पुलिस अलर्ट मॉड पर है। उमरिया जिले में मौजूद जिला चिकित्सालय, जिले के समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में पुलिस ने कड़ी नजर बनाकर के रखी हुई है।

इसी तारतम्य में आज पुलिस अधीक्षक उमरिया निवेदिता नायडू सहित एडिशनल एसपी उमरिया प्रतिपाल सिंह महोबिया,एसडीओपी उमरिया नागेंद्र सिंह एवं कोतवाली टीआई बालेन्द्र शर्मा सहित पुलिस बल आज जिला चिकित्सालय उमरिया पहुंचा।

जिला चिकित्सालय उमरिया में एसपी उमरिया के द्वारा ब्लाइंड स्पॉट,डार्क स्पॉट, सीसीटीवी एक्सेस, सीसीटीवी मेंटेनेंस,DVR ,डिस्प्ले आदि बिंदुओं पर सूक्ष्म निरीक्षण किया गया।

वहीं पुलिस अधीक्षक उमरिया ने जिला चिकित्सालय प्रबंधन को सुरक्षा संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।

RNVLive

Sanjay Vishwakarma

मेरा नाम संजय विश्वकर्मा है,वैसे मेरा ख्याल है ‘खबर वह है, जिसे कोई दबाना चाहे। बाकी सब केवल विज्ञापन है’ बतौर पत्रकार मेरा काम है, कि यथासंभव स्पष्ट रूप से ख़बरों की सच्चाई से आपको रूबरू करवा सकूँ। सच बोलता हूँ और विभिन्न परिस्थितियों में सही और सटीक काम करने का प्रयास भी करता हूँ। आप 09425184353 पर संपर्क करके मुझे खबर से अवगत करवा सकते हैं। आपका नाम और पहचान सार्वजानिक नही करूँगा।

error: NWSERVICES Content is protected !!