भ्रूण हत्या और अवैध नशे को रोकने में जिला दवा संघ निभाएगा महत्वपूर्ण भूमिका : पंडित धीरेंद्र शर्मा
पंडित धीरेंद्र शर्मा निर्विरोध जिला दवा विक्रेता संघ उमरिया अध्यक्ष नियुक्त
उमरिया जिले के बिरसिंहपुर पाली नगर में आज जिला दवा विक्रेता संघ उमरिया का चुनाव हुआ.और उमरिया जिले के सभी ब्लॉक के केमिस्ट साथियों ने इस चुनाव में सहभागिता दर्ज की. पाली नगर के समाजसेवी पंडित धीरेंद्र शर्मा उर्फ धीरु भैया को उपस्थित सभी केमिस्टों के द्वारा सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद का दायित्व दिया गया.चुनावी प्रक्रिया संपन्न होने के दौरान नगर में ढोल-नगाड़ों के साथ केमिस्टों के द्वारा विशाल रैली भी निकल गई.उक्त रैली का पाली नगर के नागरिकों और व्यापारियों के द्वारा जगह-जगह पर स्वागत भी किया गया. नवनिर्वाचित अध्यक्ष सहित सभी केमिस्टों ने माता बिरासनी के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया.
प्रणप्राण से जुटकर करूंगा दायित्व का निर्वहन
मीडिया से बात करते हुए नवनिर्वाचित अध्यक्ष पंडित धीरेंद्र शर्मा ने कहा सभी केमिस्ट साथियों के द्वारा मुझे उमरिया जिला दवा विक्रेता संघ काअध्यक्ष का दायित्व सौंपा गया है.मैंने अपने सभी साथियों के सहयोग ही साथियों के द्वारा दिए गए इस दायित्व का निर्वहन प्रणप्राण से जुटकर करूंगा. उन्होंने आगे कहा कि शहरी क्षेत्र के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यरत सभी केमिस्ट साथियों को एक करके संगठन को मजबूत करने का काम किया जाएगा.
भ्रूण हत्या और अवैध नशे को रोकने में होगी संघ की भूमिका
मीडिया से रूबरू होते हुए नव निर्वाचित अध्यक्ष पंडित धीरेंद्र शर्मा ने कहा कि हम हमारा नैतिक दायित्व है कि समाज की कुरूतियों के खिलाफ हम एकजुट होकर काम करें.उन्होंने कहा कि मैं अपने सभी साथियों से अपील करूंगा की सभी साथी भ्रूण हत्या रोकने के लिए जो दवाइयां उपयोग में आती हैं उन्हें अपने काउंटर पर नहीं रखेंगे साथ ही नशे से जुड़े हुए प्रतिबंधित दवाइयां से भी जिले के केमिस्टों को परहेज करना होगा. यह तभी संभव हो पाएगा जब जिले के केमिस्ट्री व्यापारिक दृष्टिकोण के साथ-साथ सामाजिक दृष्टिकोण को भी अपनाएंगे.
अवैध नशे की जानकरी देने वाले को मिलेगा ईनाम
केमिस्ट एंड ड्रजिस्ट एसोसिएशन के पंडित अध्यक्ष धीरेंद्र शर्मा के द्वारा मीडिया के माध्यम से एक और घोषणा जिलेवासियों के लिए की गई है, उन्होंने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा की जिले में संचालित हो रहे हैं नशे के अवैध व्यापार से जुड़ी जानकारी जो भी नागरिक हमें वीडियो या डॉक्यूमेंट के माध्यम से उपलब्ध कराएंगे और ऐसी जानकारी प्रदान कराएंगे जिससे हम पुलिस जांच में सहयोग कर सकें, जिले के ऐसे नागरिकों को ₹11000 की राशि हमारी तरफ से इनाम दी जाएगी.