मानपुर विधानसभा का जेंडर रेसियों राज्य के जेंडर रेसियों में 6 हुआ कम कलेक्टर ने दिए गैप पूर्ण करने के आदेश
बीएलओ घर-घर जाकर सत्यापन करते हुए छूटी हुई पात्र महिला मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में सम्मिलित कराना सुनिश्चित करें- कलेक्टर
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार फोटो निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2025 का कार्यक्रम प्रेषित किया गया है तथा पुनरीक्षण पूर्व गतिविधियों के दौरान मतदाता सूची में परिलक्षित कमियों को दूर कर प्रारूप प्रकाशन किया जाना है। इसी तारतम्य में विधानसभा क्षेत्र 90 मानपुर का जेंडर रेसियों राज्य के जेंडर रेसियों में 6 का अंतर होने के कारण ऐसे समस्त मतदान केन्द्रों को चिन्हित कर जहां जेंडर रेसियों निर्धारित संख्या से कम परिलक्षित हो रहा वहाँ प्रारूप प्रकाशन में इस गेप को पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया है।
मानपुर विधानसभा का जेंडर रेसियों राज्य के जेंडर रेसियों में 6 हुआ कम कलेक्टर ने दिए गैप पूर्ण करने के आदेश
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी धरणेन्द्र कुमार जैन ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मानपुर एवं निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी 90 मानपुर तथा उपखण्ड अधिकारी पाली को निर्देशित है कि चिन्हित मतदान केन्द्रों में जहा जेंडर रेसियों निर्धारित संख्या से कम परिलक्षित हो रहा है उन्हें बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर सत्यापन कार्य के दौरान सभी पात्र छूटी हुई महिला मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में सम्मिलित कराना सुनिश्चित करें, जिससे प्रारूप प्रकाशन में इस गेप को पूर्ण किया जा सके एवं मतदाता सूची शुद्ध हो सके। इस कार्य को आप स्वयं रुचि लेकर समय-सीमा में पूर्ण कराना सुनिश्चित करें ।