CEO मानपुर,करकेली को शोकाज नोटिस जारी
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अभय सिंह ने बताया कि सी.एम. हेल्पलाईन पोर्टल पर दर्ज शिकायतों की स्थिति में जनपद पंचायत करकेली अन्तर्गत विभिन्न योजनाओं में कुल 92 व जनपद पंचायत मानपुर अन्तर्गत विभिन्न योजनाओं में कुल 126 व जनपद पंचायत पाली अन्तर्गत 52 शिकायतें लंबित प्रदर्शित हो रही है। जबकि प्रतिदिवस सी.एम. हेल्पलाईन के निराकरण हेतु जनपद के प्रभारी अधिकारी से जिला नोडल अधिकारी द्वारा सम्पर्क कर शिकायतों को बंद कराये जाने हेतु निर्देशित किया जा रहा है। कार्य में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायतों की लापरवाही से जिला सी ग्रेड में प्रदर्शित हो रहा है।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने राजेन्द्र त्रिपाठी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत करकेली , मानपुर एवं कन्हाई कुंवर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पाली कारण बताओं सूचना पत्र जारी किया है एवं तीन दिवस के भीतर जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है ।