उमरिया में गर्भवती महिलाओं के लिए बड़ा कदम, अब होगी बेहतर देखभाल, आज से बर्थ वेटिंग रूम शुरू - खबरीलाल.नेट
Shorts Videos WebStories search

उमरिया में गर्भवती महिलाओं के लिए बड़ा कदम, अब होगी बेहतर देखभाल, आज से बर्थ वेटिंग रूम शुरू

Sub Editor

उमरिया में गर्भवती महिलाओं के लिए बड़ा कदम, अब होगी बेहतर देखभाल, आज से बर्थ वेटिंग रूम शुरू
whatsapp

उमरिया जिले में अक्सर अपने कई ऐसी खबरों को देखा होगा जब प्रस्तुत आए समय पर अस्पताल नहीं पहुंच पाती हैं और जच्चा और बच्चा दोनों की जान खतरे में आ जाती है.कभी-कभी तो समय पर इलाज नहीं मिल पाने के कारण जच्चा और बच्चा की जान को बचा पाना भी मुश्किल हो जाता है. गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य जब नॉर्मल नहीं रहता या फिर गर्भ में पल रहे बच्चे का स्वास्थ्य जब नॉर्मल नहीं रहता है ऐसी अवस्था में बच्चों के जन्म के सम यकैजुअल्टी की संभावना बनी रहती है. इन समस्याओं से निजात पाने के लिए अब प्रदेश सरकार के द्वारा एक बड़ी पहल की गई है.

बर्थ वेटिंग रूम से जच्चा और बच्चा दोनों रहेंगे सुरक्षित

सिविल सर्जन उमरिया डॉक्टर के सी सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि उमरिया जिला चिकित्सालय में 10 बिस्तर का बर्थ वेटिंग रूम का शुभारंभ आज किया गया है.यह जिला चिकित्सालय में मौजूद अन्य मरीज के वार्डो से भिन्न है.इसे वार्ड कहना उचित नहीं होगा क्योंकि यह एक तरीके से ऐसी धात्री महिलाओं के लिए वेटिंग रूम बनाया गया है, ऐसी धात्री महिलाएं जिनकी डिलीवरी के लगभग एक सप्ताह बचे हुए होते हैं और उनका स्वास्थ्य नॉर्मल नहीं होता है या फिर गर्भ में पल रहे बच्चे का स्वास्थ्य नॉर्मल नहीं होता है ऐसी स्थिति में एक सप्ताह पूर्व ही उन्हें जिला चिकित्सालय के इस वार्ड में लाकर के उन्हें शिफ्ट कर दिया जाएगा ताकि जब बच्चे की जन्म के से दौरान जच्चा और बच्चा दोनों को सुरक्षित रखा जासके.और समय पर प्रसव हो सके.

उमरिया में गर्भवती महिलाओं के लिए बड़ा कदम, अब होगी बेहतर देखभाल, आज से बर्थ वेटिंग रूम शुरू
birth waiting room

बर्थ वेटिंग रूम के लिए जनजागरण आवश्यक : सिविल सर्जन

सिविल सज्जन उमरिया डॉक्टर कैसे सोनी ने आगे कहा कि जिले में इस बर्थ वेटिंगरूम की जानकारी आम जनता तक पहुंचना बहुत जरूरी है क्योंकि हमारे जिले में ऐसे बहुत से स्थान है जो काफी सुदूर क्षेत्र हैं, उन क्षेत्रों की एसी धात्री महिलाओं को जिन्हें खून कमी होती है या अन्य बीमारियों से वह ग्रसित हो जाती हैं, जिला चिकित्सालय तक लाने के दौरान काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है.हाल ही में ऐसी कई घटनाएं भी हुई है जब गर्भवती महिलाएं अस्पताल में पहुंचने से पहले ही दम तोड़ देती हैं या फिर बच्चों की जान का खतरा बन जाता है.यदि ऐसे स्थानों से असमान्य  स्वास्थ्य वाली गर्भवती महिलाओं को चिन्हित अगर इस वार्ड में पहले ही बीत वेटिंग वार्ड में शिफ्ट कर दिया जाएगा तो इन समस्याओं से निजात मिलेगी. सरकार की मंशा है कि गर्भवती महिलाओं को सुरक्षित प्रसव कराने , मां और शिशु दोनों सुरक्षित रहे, इसी उद्देश्य से जिला अस्पताल में 10 बेड का बर्थ वेटिंग रूम का शुभारंभ किया गया ।  

इसी दौरान नये आधुनिक तकनीकी से युक्त  नई एक्स रे मशीन का भी लोकार्पण जिला चिकित्सालय परिसरमें किया गया है. अब एक्सरे कराने आने वाले मरीजों को आसानी से एक्स रे होगा और फिल्म मिलेगी। इस मशीन में पहले से अधिक अपडेट वर्जन शामिल किये गये हैं, जिससे एक ही समय में एक्सरे हो जायेगा। जिससे कर्मियों को भी सहूलियत होगी और समय की बचत होगी। 

कार्यक्रम में धनुषधारी सिंह, नीरज चंदानी, पार्षद संजय पांडे, सिविल सर्जन के सी सोनी, RMO डाक्टर संदीप सिंह, डाक्टर भी के प्रजापति, अनिल वर्मा, रोहित सिंह सहित पत्रकार गण मौजूद रहे।

उमरिया
Sub Editor

मैं पिछले 5 शाल से ज्यादा समय से Content Writing कर रहा हूँ। मैंने Bcom से Graduation किया है। मुझे Automobile और Tech मे ज्यादा इंट्रेस्ट है इसीलिए मैं इन पर लिखना ज्यादा पसंद करता हूँ।
error: RNVLive Content is protected !!