उमरिया जिले के बिरसिंहपुर पाली में कलचुरी कालीन बिरासनी माता मंदिर में शारदेय नवरात्र के अवसर पर लगातार श्रद्धालुओं का जमवाड़ा पूरे जिले सहित आसपास के जिलों से लग रहा है।
भजन गायक मनु की टीम ने बाँधा समा
शारदेय नवरात्रि में माता बिरासनी मंदिर में नित्य होंने वाली महाआरती में हजारों की संख्या में श्रद्धालु एकत्रित होते है वही लगातार महाआरती के उपरांत नगर के सुप्रसिद्ध भजन गायक मनु उपाध्याय और उनकी टोली के द्वारा लगातार 3 घंटे तक भगत गायन का कार्यक्रम किया जाता है। भगत गायन के दौरान जहां माता की भक्ति में श्रद्धालु झूम उठते है।वहीं आसपास से पहुंचे हुए हजारों की संख्या में श्रद्धालु लगातार 3 घंटे तक मंदिर प्रांगण में मंत्रमुग्ध होकर बैठे रह जाते है।
एसडीएम ने उठाया सफाई का जिम्मा
मंदिर प्रांगण में दोपहर प्रतिदिन सफाई का विशेष अभियान भी चलाया जाता है। उक्त सफाई अभियान की निगरानी एसडीएम पाली के द्वारा स्वयं की जाती है। एसडीएम पाली टीआर नाग न केवल साफ सफाई के दौरान दिशा निर्देश देते हैं बल्कि वॉलिंटियर्स के साथ मिलकर खुद भी सफाई अभियान में जुट जाते हैं। यही कारण है कि मंदिर प्रांगण में न केवल मंदिर से जुड़े हुए लोग बल्कि वॉलिंटियर्स भी बढ़कर साफ सफाई और व्यवस्थाओं में लगे हुए रहते हैं।
बिरासनी मन्दिर की सफाई में खुद जुट गए SDM भजन गायक मनु की टीम ने बाँधा समा#umaria pic.twitter.com/FaS8HT4jfQ
— Khabarilal (खबरीलाल) (@khabarilalg) October 11, 2024
आज होगा विशाल जावरा जुलूस का आयोजन
SDM पाली की निगरानी में बिरासिनी मंदिर परिसर में आज अपरान्ह 3:00 बजे के विशाल जवारा जुलूस मन्दिर परिसर से निकलेगा। जवारा जुलूस के दौरान विविध झांकियां को देखने के लिए जिले के साथ-साथ आसपास के जिलों के हजारों की संख्या में मातृशक्ति और नागरिक शामिल होंगे।
सुरक्षा के पुख्ता इंतेजाम
पुलिस अधीक्षक उमरिया निवेदिता नायडू के निर्देशन और एसडीओपी पाली शिवचरण बोहित के मार्गदर्शन में पाली नगर निरीक्षक मदनलाल मरावी सहित जिले का पुलिस बल आज पाली नगर के चप्पे -चप्पे पर तैनात किया गया है।