25.1 bhopal
होम स्टेट न्यूज देशविदेश राजनीति क्राइम ऑटो मोबाइल मेरा पैसा मनोरंजन टेक ज्ञान लाइफ स्टाइल जॉब वाइल्ड लाइफ
---Advertisement---

रैपुरा स्कूल में छात्रों से लगवाई जा रही है झाड़ू

शिक्षक के द्वारा स्कूल के छात्रों से स्कूल में लगवाई जा रही है झाड़ू। शिक्षा के नाम पर छात्रों के साथ में किया जा रहा है खिलवाड़ बच्चों से स्कूल में लगवाई जा रही है झाड़ू। दरअसल मामला भिंड जिले ...

Photo of author

आदित्य

रैपुरा स्कूल में छात्रों से लगवाई जा रही है झाड़ू

शिक्षक के द्वारा स्कूल के छात्रों से स्कूल में लगवाई जा रही है झाड़ू।

शिक्षा के नाम पर छात्रों के साथ में किया जा रहा है खिलवाड़ बच्चों से स्कूल में लगवाई जा रही है झाड़ू।

दरअसल मामला भिंड जिले के अटेर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत रैपुरा शासकीय एकीकृत माध्य. विद्या. रैपुरा स्कूल में 10:54 पर छात्रों के द्वारा स्कूल में लगवाई जा रही है झाड़ू शिक्षक कुर्सी पर बैठकर देख रहे थे पूरा मामला। जब स्कूल में न्यूज़ 24 की टीम पहुंची तो शिक्षक ने देखा कि वीडियो बन रहा है तो शिक्षक मौन बने रहे। उसके बाद में शिक्षक अचानक से भड़क गए और कहा कि तुम्हारे खिलाफ में कार्रवाई करवाऊंगा तुम स्कूल प्रांगण के अंदर बिना अनुमति के कैसे आए और वीडियो क्यों बनाया। शिक्षक से जब उनका नाम पूछा तो उन्होंने अपना नाम बताने से इनकार किया।

जब इस विषय में जिला शिक्षा अधिकारी से बात की तो जिला शिक्षा अधिकारी ने वीडियो देखकर कहा कि हम शिक्षक के ऊपर कार्रवाई करेंगे अभी हम उनको नोटिस जारी करते हैं।

error: NWSERVICES Content is protected !!