Crime News : उमरिया जिले के पाली थानांतर्गत घुनघुटी चौकी के ग्राम अमिलिहा में किराना व्यवसाई शिव दयाल शुक्ला पिता राम धनी शुक्ला की चाकुओं से गोदकर हुई अंधी हत्या के मामले में लगभग एक महीने की कड़ी मेहनत के बाद पुलिस तह तक पहुँच गई है।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अंधी हत्या में शामिल 3 आरोपियों तक कोतवाली शहडोल की मदद से पुलिस पहुँच चुकी है।चौथा आरोपी भी जल्द गिरफ्तार किए जाने की संभावना जताई का रही है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार संभागीय मुख्यालय शहडोल से लगभग 8 से 10 किलोमीटर दूर ग्राम नरवार के तालाब से हत्या में प्रयुक्त हथियार और सीसीटीवी कैमरे का DVR बरामद कर लिया गया है।
पूछताछ में उगलेंगे राज
किराना व्यवसाई की हत्या आरोपियों के द्वारा क्यों की गई ? हत्या के पीछे क्या मोटिव था ? इन तमाम बातों की जानकारी पुलिस की पूछताछ के बाद सामने आ पाएगी। सूत्र बताते हैं कि किराना होल सेलर जो कि दुकान-दुकान जाकर फुटकर सामान पहुचाने का काम करता था उसी के द्वारा साथियों के साथ मिलकर इस सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया गया है।
फ़िलहाल मामले की तफ्तीश उमरिया पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू के कुशल मार्गदर्शन में जारी है।बताया जा रहा है कि एक -दो दिन के अंदर मामले में बड़ा अपडेट उमरिया पुलिस के द्वारा दिया जाएगा।