Satpura National Park : टाईगर अच्छे धावक होने के साथ साथ कुशल तैराक भी होते है।यही कारण है कि जब टाईगर किसी शिकार को टारगेट बना लेता है तो उसे पकड़ कर ही मानता है। टाईगर के शिकार करने का लाइव वीडियो मध्यप्रदेश के सतपुड़ा टाईगर रिज़र्व से आया है।जहाँ टाईगर सफारी पर पहुँचे हुए पर्यटकों को बाघ दर्शन की अद्भुत तस्वीर देखने को मिली है।
आपको बता दें कि नर्मदापुरम जिले के सतपुड़ा टाइगर रिजर्व से आज बाघ का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें बाघ अपने शिकार को पकड़ता और घसीट कर ले जाता नजर आ रहा है। यह वीडियो एसटीआर के चुरना जोन के भीमकुंड का बताया जा रहा है,जिसे सफारी के दौरान पर्यटकों ने इस नजारे को कैमरे में कैद कर लिया।
वायरल वीडियो में बाघ रुद्रा बताया गया है। जिसने सांभर का शिकार किया है। सांभर टाइगर से बचकर भागते हुए पानी के कुंड में जा गिरी जिसपर टाइगर ने कुंड में कूदकर सांभर को दबोच लिया और मारने के बाद उसे जंगल में घसीटते हुए ले गया पर्यटकों ने बाघ के शिकार के इस दृश्य का वीडियो बना लिया, जो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।