Bandhavgarh :एएसआई के सर्वे में बांधवगढ़ में मिली दो हजार साल पुरानी गुफाएं - खबरीलाल.नेट
खबरीलाल
Shorts Videos Web Stories search

Bandhavgarh :एएसआई के सर्वे में बांधवगढ़ में मिली दो हजार साल पुरानी गुफाएं

Editor

whatsapp

Bandhavgarh : साल 2022 में उमरिया जिले के लिए ऐतिहासिक रूप से उपलब्धि वाला रहा। यह खुशी व गौरवान्वित करने वाला क्षण बांधवगढ़ के जंगलों से आया। भारतीय पुरातत्व विभाग (एएसआई) ने बताया बांधवगढ़ में नौवीं सदी की प्राचीन मूर्तियां, कलाकृति व धार्मिक स्थल पाए गए हैं। ये दो हजार साल पुरानी आकी गई हैं। एएसआई द्वारा इन्हें संरक्षित कर वन्यप्राणियों के बीच सैलानियों को एतिहासिक धरोहरों से रूबरू कराने की कार्ययोजना है।

एसआई द्वारा सितंबर माह में सार्वजनिक की गई जानकारी में बताया गया है कि जंगल के बीच २६ गुफाएं मिली हैं। ये बौद्ध धर्म के समय की हैं। गुफाओं में अंकित लिपि ब्राहृाी है। इनके अलावा २६ प्राचीन मंदिर हैं। ये भगवान विष्णु की शयन मुद्रा सहित वराह की प्रतिमा शामिल हैं।

यही नहीं सर्वेक्षण में मुगलकाली व शक शासन के समय के सिक्के भी मिले हैं। बता दें कि बांधवगढ़ को लेकर किवदंति है कि भगवान राम अयोध्या से लौटते समय अपने भाई लक्ष्मण को यह क्षेत्र उपहार में दिया था। इसके पूर्व बांधवगढ़ अपनी वाइल्ड लाइफ व प्रकृति सुुंदरता के लिए विश्व प्रसिद्ध हैं।

Editor

मेरा नाम संजय विश्वकर्मा है,वैसे मेरा ख्याल है ‘खबर वह है, जिसे कोई दबाना चाहे। बाकी सब केवल विज्ञापन है’ बतौर पत्रकार मेरा काम है, कि यथासंभव स्पष्ट रूप से ख़बरों की सच्चाई से आपको रूबरू करवा सकूँ। सच बोलता हूँ और विभिन्न परिस्थितियों में सही और सटीक काम करने का प्रयास भी करता हूँ। आप 09425184353 पर संपर्क करके मुझे खबर से अवगत करवा सकते हैं। आपका नाम और पहचान सार्वजानिक नही करूँगा।