तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई, दो लोगों की हुई मौके पर मौत, एक गंभीर रूप से हुआ घायल, कराहल के सामुदायिक अस्पताल में उपचार के लिए कराया गया भर्ती, श्योपुर जिले के कराहल थाना इलाके के गौरस तिराहे के पास की घटना, जिले के विजयपुर नगर के रहने वाले हैं सभी, कांग्रेस के प्रत्याशी रामनिवास रावत का प्रचार करने के लिए कराहल इलाके में आए थे, लौटते समय अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई कार, इतनी ज्यादा तेज थी टक्कर के पेड़ उखड़ गया, जांच में जुटी कराहल थाना पुलिस.
Article By Aditya Vishwakarma