Shorts Videos WebStories search

Panchayat Season 3 Plot Leak: दामाद जी के चक्कर में सचिव की नौकरी की लग जाएगी क्या व्हाट ‘पंचायत 3’ में मच जाएगा धमाल 

Content Writer

Panchayat Season 3 Plot Leak: दामाद जी के चक्कर में सचिव की नौकरी की लग जाएगी क्या व्हाट ‘पंचायत 3’ में मच जाएगा धमाल 
whatsapp

Panchayat Season 3 Plot Leak: पंचायत नाम की वेब सीरीज ने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 2020 से धमाल मचा के रखा हुआ है.गांव के परिवेश कोदिखाती हुई यह सीरीज दर्शकों के द्वारा खूब पसंद की गई थी.इसमें गांव में होने वाली गतिविधियों की के इर्द-गिर्द इस स्टोरी को बनाया गया था.दूसरे सीज़न यानी 2022 में भी इस पंचायत सीरीज ने खूब सुर्खियां बटोरी थी.वहीं अब पंचायत सीजन3 में 50 सीरीज में धमाल मस्ती वाला हैऔर एक ऐसा नया मोड़ आने वाला है जिसे दर्शक चौंक जाएंगे.

अमेजॉन प्राइम के द्वारा एक अनाउंसमेंट किया गया था जिसमें उसने नई वेब सीरीज की सूची जारी की है, इसी सूची में पंचायत सीजन3 के नाम का भी उल्लेख होने से पंचायत सीरीज के दशकों में काफी उत्साह देखा जा रहा है

Panchayat Season 3 Plot Leakनये सचिव फुलेरा गांव आयेंगे

पिछले सीजन में तो सचिव की कुर्सी गंवाने की धमकी मिली थी, मगर इस बार किस्मत गंभीर हो गई है। उसी बेइज्जती वाले गांव फुलेरा में अब वही गंभीर गणेश सचिव बनने जा रहा है।

पंचायत वेब सीरीज के पिछले सीजन में आपने देखा था किपंचायत के सचिव को कुर्सी को जाने की धमकी भी दी गई थी.लेकिन जिस गांव में दामाद जी की बेइज्जती हुई थी उसी गांव में अबगणेश सचिव बनने जा रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by prime video IN (@primevideoin)

Panchayat Season 3’ में सचिव का ट्रांसफर कहां?

फुलेरा के सबसेप्यार सचिवजी यानी अभिषेक त्रिपाठीका तबादलाकर दिया गया है उनकी जगह पर अब फुलेरा गांव के एक नया सचिव मिलेगायह सच ही कोई दूसरा नहीं बल्किअभिषेक के दामाद यानी गंभीर गणेश ही होंगे.

गणेश जी को तो आप जानते ही होंगे यह वही गणेश जी है जिनकी गजब बेज्जती हुई थी जब उनकी शादी इस गांव में हो रही थी.आप देखना होगा कि नए वाले सचिन जी जो गांव के दामाद भी लगते हैं वह अपनी धाक कैसे जमा पाए हैं

अब देखने वाली बात यही होगी कि नए सचिव गणेश गांव में कैसे कम कर पाते हैं.कैसे हुए तूफानी मिजाज वाली सरपंच मंजू देवी और उसके पति बृजभूषण का दिल जीत पाते हैं,वहीं पंचायत सदस्य प्रहलाद और विकास जैसे लोगों को कैसे भी अपनी बात मनवा पाएंगे

Panchayat Season 3 Release Date – कब स्ट्रीम होगी ‘पंचायत 3’?

पंचायत सीजन 3 वेब सीरीज के प्रति लोगों की दीवानगी इतनी ज्यादा है कि अभी तक ऑफीशियली अनाउंसमेंट ना होने की बावजूद भी इस सीरीज के चर्चा खुद तेजी से इंटरनेट में वायरल हो रही है.पंचायत सीजन 3 में आने वाले ट्वीट को लेकर के लोगों के बीच में चर्चाओं का दौर चालू हो गया है.हमें बेहद उम्मीद है कि इस आर्टिकल के माध्यम से हमने पंचायत सीजन 3 के बारे में जो जानकारी दी है उससे आपको भी कुछ अपडेशन मिला होगा.इस आर्टिकल को अपने फ्रेंड के साथ में जरूर शेयर करें

Panchayat Season 3 Plot Leak: दामाद जी के चक्कर में सचिव की नौकरी की लग जाएगी क्या व्हाट ‘पंचायत 3’ में मच जाएगा धमाल 
Panchayat Season 3 Plot Leak

 

हमें बेहद उम्मीद है की खबर आपको पसंद आई होगी। इस खबर को अपने दोस्तों और परिवारजनों सहित व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करें।

Panchayat Season 3 Panchayat Season 3 Release Date
Content Writer

संजय विश्वकर्मा खबरीलाल न्यूज़ पोर्टल हिंदी में कंटेंट राइटर हैं। वे स्टॉक मार्केट,टेलीकॉम, बैंकिंग,इन्सुरेंस, पर्सनल फाइनेंस,सहित वाइल्ड लाइफ से जुड़ी खबरें लिखते हैं।संजय को डिजिटल जर्नलिज्म में 8 वर्ष का अनुभव है।आप संजय से 09425184353 पर सम्पर्क कर सकते हैं।