Shorts Videos WebStories search

भोपाल के कारोबारी अगवा कर करवा लिया जबरन चेक में हस्ताक्षर पुलिस आरोपियों कर रही है तलाश

Sub Editor

भोपाल के कारोबारी अगवा कर करवा लिया जबरन चेक में हस्ताक्षर पुलिस आरोपियों कर रही है तलाश
whatsapp
  • इंदौर में भोपाल के कारोबारी का हुआ अपहरण जोर जबरदस्ती कर चेक बुक पर कराई साइन
  • कनाडिया थाना क्षेत्र का है मामला
  • अपहरणकर्ता कर के माध्यम से शहर से बाहर ले गए थे
  • पुलिस ने व्यापारी के कई अनुसार शिकायत दर्ज की है
  • दिनदहाड़े व्यापारी का किया गया बदमाशों ने अपहरण
  • प्रॉपर्टी विवाद की बात भी आ रही है सामने
  • पुलिस पूरे मामले में बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है

इंदौर के कनाडिया थाना क्षेत्र में व्यापारी के अपहरण मामले में पुलिस ने अपहरण का प्रकरण दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दिए पूरे मामले में बताया जा रहा है कि कारोबारी मूल रूप से भोपाल के रहने वाले हैं जो कि निजी काम से इंदौर आए हुए थे…।

इंदौर के कनाडिया थाना क्षेत्र से दिनदहाड़े भोपाल के रहने वाले कारोबारी गया प्रसाद पाल का प्रॉपर्टी विवाद और अन्य बात के चलते अपहरण का मामला सामने आ रहा है पूरे मामले में फरियादी ने पुलिस को शिकायत की की निक्की नामक व्यक्ति व उनके साथी द्वारा उन्हें जोर जबरदस्ती कर स्वयं की कर से उतर कर दूसरी कर में बैठा लिया गया और उसके बाद शहर से दूर ले जाकर उनसे बैंक के खाते की पासबुक पर दस्तकत करवा लिए गए और जान से मारने की धमकी दी गई जिसके बाद पूरे मामले में कारोबारी ने थाने पर शिकायत की है पुलिस शिकायत के आधार पर जांच पड़ताल में जुड़ी हुई है…।

हमें बेहद उम्मीद है की खबर आपको पसंद आई होगी। इस खबर को अपने दोस्तों और परिवारजनों सहित व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करें।

इंदौर भोपाल के कारोबारी अगवा कर करवा लिया जबरन चेक
Sub Editor

आदित्य खबरीलाल न्यूज़ पोर्टल में डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूसर हैं।इन्हें डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में 5 वर्ष का अनुभव है।आदित्य टेक,ऑटो,मनोरंजन के साथ-साथ राजनीति, क्राइम और डेली इवेंट्स से जुड़ी खबरों में रुचि रखते हैं।आदित्य चौपाल से भोपाल, मध्यभूमि के बोल, स्टेट वॉइस, बुंदेली दर्शन सहित कई बड़ी न्यूज़ वेबसाइट के वेब डवलपर भी हैं। इन्हें आप 09977114944 पर संपर्क कर सकते हैं।