Happy Sawan 2024 Hindi Wishes: सावन की शुभकामनाएं आपके मित्रों परिवार को देगी सुख शांति और समृद्धि - खबरीलाल.नेट
Shorts Videos WebStories search

Happy Sawan 2024 Hindi Wishes: सावन की शुभकामनाएं आपके मित्रों परिवार को देगी सुख शांति और समृद्धि

Correspondent

Happy Sawan 2024 Hindi Wishes: सावन की शुभकामनाएं आपके मित्रों परिवार को देगी सुख शांति और समृद्धि
whatsapp

Happy Sawan 2024 Hindi Wishes: फ्रेंड्स जैसा कि आपको पता है कि जैसे-जैसे सावन का महीना नजदीक आता जा रहा है वैसे-वैसे धार्मिक आयोजनों और आध्यात्मिक योजना की धूम होने वाली है। आपको तो पता ही है सावन का महीना भगवान शिव को समर्पित है भगवान शिव की पूजा और आराधना सावन के महीने में पूरे देश में धूमधाम से होती है। यदि आप भी अपने प्रिजन को सुख शांति और समृद्धि का मैसेज सावन 2024 के दौरान भेजना चाहते हैं तो आज हम आपके लिए कुछ मैसेज हो कि ऐसी श्रृंखला लेकर के आए हैं जो आपके नजदीकी के लोगों के रिश्तेदारों के और आपके परिजनों को जीवन में सुख शांति और समृद्धि का आगाज कर देगी।

सावन की शुभकामनाओं को लेकर के हमने मैसेज की ऐसी लिस्ट तैयार की है जिसमें इतनी सकरात ऊर्जा और शक्ति भरी हुई है कि जिसे आप अपने जब फ्रेंड्स को अपने नजदीकी रिश्तेदारों को जब भेजेंगे तो उनके जीवन में सुख शांति समृद्धि तो आएगी आएगी और उनकी वस्तु विशेष से आपके जीवन में साल भर उत्तरोत्तर उन्नति के रास्ते खुल जाएंगे। तो लिए बिना देर किए सावन 2024 को स्पेशल बनाने के लिए आज हम यहां कुछ स्पेशल Happy Sawan 2024 Hindi Wishes देखते हैं जो आप अपने फ्रेंड्स को अपने रिश्तेदार को और अपने नजदीकी चाहने वालों को सोशल मीडिया के माध्यम से भेज करके उन्हें विश कर सकते हैं।

Happy Sawan 2024 Hindi Wishes: सावन की शुभकामनाएं आपके मित्रों परिवार को देगी सुख शांति और समृद्धि
Happy Sawan 2024 Hindi Wishes: सावन की शुभकामनाएं आपके मित्रों परिवार को देगी सुख शांति और समृद्धि

 

जिसने सरे लालच को छोड़ दिए
उसने भगवान शिव से नाता जोड़ लिए
सावन 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं!


 

Happy Sawan 2024 Hindi Wishes: सावन की शुभकामनाएं आपके मित्रों परिवार को देगी सुख शांति और समृद्धि
Happy Sawan 2024 Hindi Wishes: सावन की शुभकामनाएं आपके मित्रों परिवार को देगी सुख शांति और समृद्धि

 

सावन में मंदिर सजने लगता है,
शिव का डमरू डम डम बजने लगता है,
हर भक्त हृदय शिव-शिव कहने लगता है
भक्ति का अलख हर दिल में जगने लगता है।
सावन 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं!


 

Happy Sawan 2024 Hindi Wishes: सावन की शुभकामनाएं आपके मित्रों परिवार को देगी सुख शांति और समृद्धि
Happy Sawan 2024 Hindi Wishes: सावन की शुभकामनाएं आपके मित्रों परिवार को देगी सुख शांति और समृद्धि

 

करता करे न कर सके
शिव करे सो होय
तीन लोक नौ खंड में
बाबा महाकाल से बड़ा न कोई।
सावन 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं!


 

Happy Sawan 2024 Hindi Wishes: सावन की शुभकामनाएं आपके मित्रों परिवार को देगी सुख शांति और समृद्धि
Happy Sawan 2024 Hindi Wishes: सावन की शुभकामनाएं आपके मित्रों परिवार को देगी सुख शांति और समृद्धि

 

आप पर शिव की सदा बनी रहे छाया
भोले बाबा पलट देंगे आपके किस्मत की काया
आपकी जिंदगी में मिले आपको वो सबकुछ जो भी आपने है चाहा।
सावन 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं!


 

Happy Sawan 2024 Hindi Wishes: सावन की शुभकामनाएं आपके मित्रों परिवार को देगी सुख शांति और समृद्धि
Happy Sawan 2024 Hindi Wishes: सावन की शुभकामनाएं आपके मित्रों परिवार को देगी सुख शांति और समृद्धि

 

दुनिया भर के सारे दुख सारे कष्ट सारे रोग भाग जाते हैं
जब सावन में बाबा भोलेनाथ जाग जाते हैं। हर हर महादेव !
सावन 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं!


कण-कण में शिव हैं, हर जगह में शिव हैं
भूत भी शिव वर्तमान भी शिव और भविष्य भी शिव हैं
सावन 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं!


सत्य शिव हैं, अनंत शिव हैं
अनादि शिव हैं, ओंकार शिव हैं
शिव ही ब्रह्म, शिव ही शक्ति हैं.
हर हर महादेव्
सावन 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं!


ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम्।
उर्वारुकमिव बन्धनान्मृत्योर्मुक्षीय मामृतात्।।
नीलकंठ होकर भी विष से अलिप्त हैं भोले भंडारी।
सावन 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं!


फिक्र क्या करूँ में चार दिन की ये जिंदगानी है, जब तक मैं जिंदा हुँ महादेव तेरी पूजा ही मेरी कहानी है.
जय भोले… बम बम भोले…
सावन 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं!


नागेंद्रहाराय त्रिलोचनाय भस्मांग रागाय महेश्वराय
नित्याय शुद्धाय दिगंबराय तस्मे न काराय नम: शिवाय:॥
सावन 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं!


ॐ नमः शिवाय

Happy Sawan 2024 Hindi Wishes
Correspondent

मैं, प्रियंका , पेशे से लाइफस्‍टाइल पत्रकार हूं और इस क्षेत्र में मुझे लंबा अनुभव हो चुका है। मुझे फैशन, स्‍टाइल, लेटेस्‍ट ट्रेंड्स और ब्‍यूटी रेमेडीज के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। इन विषयों के कई एक्‍सपर्ट्स भी मेरे साथ जुड़े हैं, जिनके आधार पर मैं आप तक सही जानकारी पहुंचा पाती हूं। मैं आपको इन विषयों से जुड़ी तरो ताजा खबरें और यूटिलिटी टिप्‍स khabarilal.in में बताउंगी। मेरी बताई टिप्‍स आपको हरपल अप-टू-डेट रहने और अपकी लाइफस्‍टाइल को स्‍टाइलिश बनाने में मदद करेंगी।
error: RNVLive Content is protected !!