Anupama Latest News: रक्षाबंधन के दौरान अनुज और अनुपमा का रोमांटिक डांस होगा शानदार - खबरीलाल.नेट
Shorts Videos WebStories search

Anupama Latest News: रक्षाबंधन के दौरान अनुज और अनुपमा का रोमांटिक डांस होगा शानदार

Correspondent

Anupama Latest News: रक्षाबंधन के दौरान अनुज और अनुपमा का रोमांटिक डांस होगा शानदार
whatsapp

फ्रेंड्स जैसा कि आपने देखा कि स्टार प्लस का टीवी सीरियल अनुपम में आने वाला एपिसोड में अब बहुत ही ट्वीट आने वाला है अभी तक के एपिसोड में आपने देखा हैआने वाले एपिसोड में अनुज (गौरव खन्ना) और अनुपमा (रूपाली गांगुली) दोनों की जिंदगी में एक दिलचस्प शुरुआत होने वाली है जिसे आप अगले एपिसोड पर देखेंगे.

आने वाली एपिसोड में आप देखेंगे कि कैसे अनुज और अनुपम एक दूसरे की धीरे-धीरे करीब आने लगे हैं.

इसी दौरान अनुज को अब अपने गुजरे हुए समय की याद भी आने लगी है.

अवनी आप देखेंगे कि कैसे साइन परिवार और अनुपम कोपोद्दार की रक्षाबंधन समारोह में आमंत्रित किया जाएगा.

आगे आप देखेंगे कि अभिरा कैसे अनुपमा का जोरदार स्वागत करती हैसाथ ही दादी सा भी वनराज और बा का शानदार स्वागत करेगी.

आने वाले एपिसोड में आपके ट्वीट में मिलेगा कि कैसे अनुपमा रक्षाबंधन के समारोह के दौरान अनुज को याद आने लगती है.

और ऐसे ही क्लाइमैक्स के दौरान अनुज बड़ी ही स्टाइलिश तरीके से आता है और कपल डांस के लिए अनुपमा को इनवाइट करता है.

अनुपमा अनुज की आदमी खो जाती है.

एक बहुत बड़े अंतराल के बाददर्शकों कोएक बहुत ही शानदार लव सॉन्ग पर रोमांटिक डांस में अनुज और एक साथ दिखेगा

रक्षाबंधन के इस सामानों के दौरान अनुज अनुपमा बहुत ही यादगार पल एक दूसरे के साथ बिताएंगे.

हालांकि, दुर्भाग्य से, यह प्यार का पल अनुपमा की कल्पना मात्र होगा।

लेकिन अचानक आप देखेंगे कि यह सब तमाम बातें अनुपमा कीमात्र कल्पना होती है और अचानक अनुपम अपने वास्तविकता में वापस आ जाती है और वास्तविक जीवन में जबरदस्त देखी है कि अनुज उसके साथ नहीं है वह बहुत ही दुखी हो जाती है.

क्या अनुपम को आने वाले समय में ऐसे ही दुख से गुजरना पड़ेगा याअनुपम अनुज को वापस ठीक कर देगी और सब कुछ ठीक-ठाकहो जाएगा.

Anupama future story Anuj Anupama new promo Anupama Today Anupama Upcoming Twist in Hindi Future story of Anupama serial xpress GHKKPM latest news YRKKH latest News YRKKH upcoming story
Correspondent

मैं, प्रियंका , पेशे से लाइफस्‍टाइल पत्रकार हूं और इस क्षेत्र में मुझे लंबा अनुभव हो चुका है। मुझे फैशन, स्‍टाइल, लेटेस्‍ट ट्रेंड्स और ब्‍यूटी रेमेडीज के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। इन विषयों के कई एक्‍सपर्ट्स भी मेरे साथ जुड़े हैं, जिनके आधार पर मैं आप तक सही जानकारी पहुंचा पाती हूं। मैं आपको इन विषयों से जुड़ी तरो ताजा खबरें और यूटिलिटी टिप्‍स khabarilal.in में बताउंगी। मेरी बताई टिप्‍स आपको हरपल अप-टू-डेट रहने और अपकी लाइफस्‍टाइल को स्‍टाइलिश बनाने में मदद करेंगी।
error: RNVLive Content is protected !!