बालक छात्रावास की टंकी में मिले 12वीं के 2 छात्रों का मिला शव मचा हड़कंप - खबरीलाल.नेट
Shorts Videos WebStories search

बालक छात्रावास की टंकी में मिले 12वीं के 2 छात्रों का मिला शव मचा हड़कंप

खबरीलाल Desk

बालक छात्रावास की टंकी में मिले 12वीं के 2 छात्रों का मिला शव मचा हड़कंप
whatsapp

12वीं कक्षा में पढ़ने वाले दो छात्रों का शव धार जिले के रिंगनोद के सीनियर बालक छात्रावास रिंगनोद में आज सुबह दो छात्रों की करंट लगने से मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि दोनों छात्र 12वीं कक्षा में पढ़ते थे। सुबह जैसा कि छात्रों ने बताया बच्चे जब नाश्ता करने के लिए जा रहे थे घंटी बजी तभी पानी भरने वाले काका ने बताया कि दो स्टूडेंट्स पानी की टंकी में अंदर पड़े हुए थे छात्रों ने दौड़ लगाई इलेक्ट्रिक वायर को तोड़ा गया और

उसके बाद उन दोनों छात्रों को निकाला गया।दोनों छात्र 12 वीं में पढ़ने वाले बताए जा रहे हैं ।

तुरंत एंबुलेंस को बुलवाया गया और बालको को सरदारपुर के अस्पताल भेजा गया ।

विकास और आकाश नामक यह छात्र जो की 12 वीं के छात्र हैं यह घटना सुबह 7:30 बजे की बताई जा रही है।

Madhya Pradesh धार
खबरीलाल Desk

error: RNVLive Content is protected !!