बाइक रोकने के प्रयास में बाइक सहित गिरे वकील ,
सिर से गुजरी तेज रफ्तार एंबुलेंस ,
वकील जयदीप तोमर की मौके पर हुई मौत ,
सड़क हादसे में अंबाह बार एसोसिएशन के पूर्व उपाध्यक्ष एडवोकेट जयदीप तोमर की दर्दनाक हुई मौत ,
वकील जयदीप तोमर जयश्वर मेले से जग्गा चौराहे होते हुए जा रहे थे अपने घर प्रताप कॉलोनी ,
अंबाह थाना क्षेत्र के डायवर्सन रोड़ की घटना ,
पुलिस ने मर्ग प्रकरण दर्ज कर सीसीटीवी के आधार पर एंबुलेंस की तलाश जुटी ,
सड़क हादसे की घटना हुई सीसीटीवी कैमरे में कैद ,
सीसीटीवी में बाइक सवार वकील बाइक को रोकने के प्रयास में बाइक सहित गिरते है और सामने से आ रही तेज रफ्तार एंबुलेंस उनके सिर से गुजरती हुई दे रही है दिखाई ,