Shorts Videos WebStories search

MP News : युवती ने की आत्महत्या गाँव मे हो गया सांप्रदायिक तनाव

Sub Editor

MP News : युवती ने की आत्महत्या गाँव मे हो गया सांप्रदायिक तनाव
whatsapp

MP News : विदिशा कुरवाई थाने के ग्राम उमरछा गांव में मंगलवार को एक 19 वर्षीय युवती द्वारा आत्महत्या कर ली गई थी इसके पीछे गांव में ही रहने वाले मुबारक नाम के युवक का हाथ होने का आरोप लगाते हुए परिवार के सदस्यों ने हंगामा कर दिया। इस घटना से गुस्साए परिजनों में सड़क पर चक्काजाम कर दिया और आरोपी युवक के उचित कार्यवाही के साथ मकान पर विल्डोजर चलने की मांग करने लगे।

विदिशा के ग्राम उमरछा में हुई इस घटना के बाद गाँव में तनाव का माहौल बन गया, परिजनों का आरोप है कि उसी गाँव के एक मुस्लिम युवक ने युवती के साथ दुष्कर्म किया है। बताया जा रहा है कि युवक ने युवती को घर में अकेला पाकर इस घिनौनी हरकत को अंजाम दिया था, जिसके बाद पीड़िता ने खुदकुशी कर ली। इधर गुस्साए लोगों ने आरोपी के घर के बाहर आगजनी कर डाली जिसमे कई दोपहिया वाहन, कार सहित अन्य सामान जलकर ख़ाक हो गया।

आरोप लगाया जा रहा है कि घटना की जानकारी हिन्दू संगठनो को लगी तो वह गांव पहुंच गए और मुबारक के घर के साथ-साथ आसपास के अन्य मुस्लिम घरों में भी जमकर तोड़फोड़ की गई, एक कार सहित मोटरसाइकिल में आग लगा दी गई इसके अलावा कई घरों में भी तोड़फोड़ की गई। जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची आसपास के चार थानों की पुलिस, एसपी रोहित काशवानी, एएसपी प्रशांत चौबे भी गांव पहुंच गए इसके बाद युवती के शव का अंतिम संस्कार किया गया। देर रात तक पूरी पुलिस छावनी के रूप में गांव में तैनात रही जिसके बाद किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना तो नहीं घटी लेकिन पूरे गांव में तनाव की स्थिति है।

विदिशा एडिशनल एसपी प्रशांत चौबे ने बताया कि युवती की आत्महत्या के मामले में आरोपी की गिरफ्तारी कर ली गई है, परिजन उसे हत्या आरोपी बता रहे हैं यह जांच का विषय होगा। वहीं गांव में तोड़फोड़ और आगजनी करने वाले कुछ लोगों के खिलाफ भी एफआईआर की गई है कुछ लोगों की गिरफ्तारी के साथ मामले की जांच की जा रही है।

हमें बेहद उम्मीद है की खबर आपको पसंद आई होगी। इस खबर को अपने दोस्तों और परिवारजनों सहित व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करें।

vidisha
Sub Editor

आदित्य खबरीलाल न्यूज़ पोर्टल में डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूसर हैं।इन्हें डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में 5 वर्ष का अनुभव है।आदित्य टेक,ऑटो,मनोरंजन के साथ-साथ राजनीति, क्राइम और डेली इवेंट्स से जुड़ी खबरों में रुचि रखते हैं।आदित्य चौपाल से भोपाल, मध्यभूमि के बोल, एमपीब्रेकिंग, बुंदेली दर्शन सहित कई बड़ी न्यूज़ वेबसाइट के वेब डवलपर भी हैं। इन्हें आप 09977114944 पर संपर्क कर सकते हैं।