यातायात थाना प्रभारी मुरैना अखिल नागर का एक वीडियो वायरल किया गया जिसमे वह ऑफिस मे बैठकर स्टाफ के साथ शराब पार्टी करते नजर आ रहे हैं जिसमे साफ़ तौर पर शराब की बोतल के साथ नमकीन की पैकेट और पानी की बोतल केअलावा डिस्पोजल गिलास दिखाई दे रहा है अब उस वीडियो के वायरल होने के बाद यातायात थाना प्रभारी ने वीडियो जारी करके खंडन किया है
थाना प्रभारी ने इस मामले को पूरी तरह से गलत बताते हुए कहा की उनके द्वारा एक शराब की गाड़ी पूर्व मे पकड़ी गईं थीं उस मामले में ही जांच पड़ताल करते समय संबंधित व्यक्ति पर मोटर व्हीकल का केस भी किया था साथ ही उन्होंने यह भी कहा की ये वीडियो काफी पुराना है जो रंजिश रखने वाले व्यक्तियों द्वारा अब वायरल किया जा रहा है
https://twitter.com/khabarilalg/status/1645371300108734470?t=4Kx_4huEvVwQ2If-FGU-QQ&s=19