SECL के GM कार्यालय किया गया घेराव जानिए क्या है मामला - खबरीलाल.नेट
खबरीलाल
Shorts Videos Web Stories search

SECL के GM कार्यालय किया गया घेराव जानिए क्या है मामला

Editor

शहड़ोल संभाग में उद्योगों के नाम पर जिले में हजारों करोड़ रुपए के निवेश कर SECL, रिलायंस, अल्ट्राटेक जैसी अन्य कंपनियो के बाद भी स्थानीय युवाओं के रोजगार का सपना पूरा नहीं हो रहा है। आलम ये है कि बाहर से आई प्राइवेट कंपनियां स्थानीय बेरोजगार युवाओं को रोजगागर न देकर बाहर से युवाओं को लाकर रोजगागर दे रही ,इसी बात का स्थानीय बेरोजगार युवा विरोध करते हुए शहड़ोल जिले के सोहागपुर SECL जीएम आफिस का घेराव कर विरोध जताया है।

शहड़ोल जिले के SECL सोहागपुर अन्तर्गत संचालित कोयला खदानों में कोयला उत्पादन के पहले फेस क्लियर करने के लिए कई करोङो का प्रोजेक्ट लेकर बाहर से आई राधा चेन्नई इंजीनियरिग वर्क्स व ढोलू सहित अन्य प्राइवेट कंपनियां बड़े स्तर पर काम कर रही है।  लेकिन स्थानीय बेरोजगार युवाओं को रोजगार न देकर बाहर से युवाओं को लाकर काम करा रहे , जिससे शहडोल के बेरोजगार युवा रोजगागर के लिए कंनपियो के चक्कर लगा रहे, इसी से नाराज बेरोजगार युवाओं ने आज SECL सोहागपुर जीएम आफिस का घेराव कर विरोध जताया, बेरोजगार युवाओं का आरोप है कि राधा चेन्नई इंजीनियरिग वर्क्स व ढोलू सहित काम कर रही अन्य प्राइवेट कंपनियां स्थानीय बेरोजगार युवाओं को रोजगागर न देकर बाहर से युवाओं को लाकर रोजगागर दे रहे जिससे स्थानीय युवा को उपेक्षित किया आज रहा है।  बेरोजगार युवाओं का कहना है कि यदि उनको रोजगागर नही मिला तो वे उग्र आंदोलन करेंगे.

Editor

मेरा नाम संजय विश्वकर्मा है,वैसे मेरा ख्याल है ‘खबर वह है, जिसे कोई दबाना चाहे। बाकी सब केवल विज्ञापन है’ बतौर पत्रकार मेरा काम है, कि यथासंभव स्पष्ट रूप से ख़बरों की सच्चाई से आपको रूबरू करवा सकूँ। सच बोलता हूँ और विभिन्न परिस्थितियों में सही और सटीक काम करने का प्रयास भी करता हूँ। आप 09425184353 पर संपर्क करके मुझे खबर से अवगत करवा सकते हैं। आपका नाम और पहचान सार्वजानिक नही करूँगा।