शहड़ोल संभाग में उद्योगों के नाम पर जिले में हजारों करोड़ रुपए के निवेश कर SECL, रिलायंस, अल्ट्राटेक जैसी अन्य कंपनियो के बाद भी स्थानीय युवाओं के रोजगार का सपना पूरा नहीं हो रहा है। आलम ये है कि बाहर से आई प्राइवेट कंपनियां स्थानीय बेरोजगार युवाओं को रोजगागर न देकर बाहर से युवाओं को लाकर रोजगागर दे रही ,इसी बात का स्थानीय बेरोजगार युवा विरोध करते हुए शहड़ोल जिले के सोहागपुर SECL जीएम आफिस का घेराव कर विरोध जताया है।
शहड़ोल जिले के SECL सोहागपुर अन्तर्गत संचालित कोयला खदानों में कोयला उत्पादन के पहले फेस क्लियर करने के लिए कई करोङो का प्रोजेक्ट लेकर बाहर से आई राधा चेन्नई इंजीनियरिग वर्क्स व ढोलू सहित अन्य प्राइवेट कंपनियां बड़े स्तर पर काम कर रही है। लेकिन स्थानीय बेरोजगार युवाओं को रोजगार न देकर बाहर से युवाओं को लाकर काम करा रहे , जिससे शहडोल के बेरोजगार युवा रोजगागर के लिए कंनपियो के चक्कर लगा रहे, इसी से नाराज बेरोजगार युवाओं ने आज SECL सोहागपुर जीएम आफिस का घेराव कर विरोध जताया, बेरोजगार युवाओं का आरोप है कि राधा चेन्नई इंजीनियरिग वर्क्स व ढोलू सहित काम कर रही अन्य प्राइवेट कंपनियां स्थानीय बेरोजगार युवाओं को रोजगागर न देकर बाहर से युवाओं को लाकर रोजगागर दे रहे जिससे स्थानीय युवा को उपेक्षित किया आज रहा है। बेरोजगार युवाओं का कहना है कि यदि उनको रोजगागर नही मिला तो वे उग्र आंदोलन करेंगे.