-
- इंदौर क्राइम ब्रांच पुलिस की बडी सफलता
भारत अफगानिस्तान टी 20 क्रिकेट मैच के टिकट बेचकर कालाबाजारी करने वाले 07 आरोपी को पकड़ाए
- इंदौर क्राइम ब्रांच पुलिस की बडी सफलता
- आरोपियों के कब्जे से कुल 86 टी 20 क्रिकेट मैच के टिकट बरामद
- बरामद टिकट की कीमत करीब 2 रुपए लाख
- आरोपियो द्वारा भिन्न भिन्न ई मेल आईडी का उपयोग कर Paytm insider website से ऑनलाइन की गई थी टिकटें बुक
- भारी पैमाने पर अंतराष्ट्रीय क्रिकेट मैच कि टिकटों की काला-बाजारी करने वाले मुख्य सरगना कि तलाश
इंदौर क्राइम ब्रांच को मूकबीर से सूचना मिली थी कि भारत विरुद्ध अफगानिस्तान के जी-20 मैच कैसे टिकटों की कालाबाजारी करने वाले सात आरोपियों के पास से 86 टिकट बरामद की गई है जिसकी कुल कीमत ₹2 लाख है।
क्राइम ब्रांच एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया द्वारा बताया गया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र के चोइथराम मंडी के आसपास कुछ लोग महंगे दामों में भारत विरुद्ध अफगानिस्तान का जो मैच 14 जनवरी को इंदौर में खेला जाना है उसको लेकर कालाबाजारी की जा रही है सूचना के आधार पर टीम गठित कर मौके पर पहुंचाई गई जहां से पुलिस ने घेराबंदी करते हुए रवि गुप्ता निवासी विजयनगर, आयुष सहाय निवासी भोपाल, हुसैन खान निवासी आजाद नगर, फारुक खान निवासी आजाद नगर, पारस निवासी नीमच, सुनील निवासी नीमच, बबलू धाकड़ निवासी नीमच, को पकड़ा गया है जिनके पास से पुलिस ने 86 क्रिकेट मैच के टिकट बरामद किए हैं जिनकी कीमत ₹2 लाख रुपए बताई जा रही है तो वही आरोपियों द्वारा विभिन्न मेल आईडी और पेटीएम इनसाइडर वेबसाइट से ऑनलाइन टिकट की बुकिंग की थी और फिर इन टिकटों को कालाबाजारी कर रहे थे फिलहाल पुलिस पकड़ है सातों ही आरोपियों से विभिन्न पहलुओं पर पूछताछ कर रही है ताकि उनके सरगना तक भी पहुंचा जा सके क्योंकि 2016 में भी इसी तरह से भारी मात्रा में टिकट बुक कर कालाबाजारी की गई थी जिसके कारण आम दर्शक स्टेडियम के बाहर से ही टिकटों की लाइन में खड़ा रहा और उन्हें टिकट नहीं मिल पाई थी क्योंकि बाहरी मात्रा में ऑनलाइन बुकिंग कर टिकट खरीद ली गई थी।