क्राइममध्य प्रदेशस्टेट न्यूज
हादसा : कार हुई सड़क हादसे का शिकार, चार की मौत, तीन घायल
भीषण हादसा हादसे की खबर एमपी के शिवपुरी जिले की है,शिवपुरी जिले के बदरवास कस्बे के वायपास पर सोमवार की रात एक कार सड़क हादसे का शिकार हो गई। इस घटना कार में सवार चार लोगों की मौत हुई है। वहीँ तीन लोग इस हादसे में गंभीर घायल हुए हैं। बदरवास थाना पुलिस ने भीषण सड़क हादसे की जांच शुरू कर दी है। बता दें कि कार डिवाइडर से गई थी। टक्कर इतनी जबरजस्त थी कार में सवार सभी लोगों के शव सड़क पर डले हुए मिले एक मृतक का शव आज सुबह घटना स्थल से काफी दूर झाड़ियों में मिला।