Crime News : नाबालिग आदिवासी लडकी की संदिग्ध मौत जताई जा रही हत्या की आशंका
नाबालिग आदिवासी लडकी की संदिग्ध मौत, टीकमगढ़ जिले में गांव के नजदीक खेत में पडा मिला शव, शरीर पर मिले चोटों के निशान, परिजनों ने जुताई हत्या की आशंका, मौके पर पहुंची पुलिस जांच जुटी, पलेरा थाना क्षेत्र के रमपुरा निवाबरी गांव की घटना।
दरअसल पलेरा थाना थाना क्षेत्र के रमपुरा निवाबरी गांव में एक 16 वर्षीय नाबालिग लड़की का शव खेत में पड़ा मिला, स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी सूचना, मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी, परिजनों ने पूछताछ में बताया की आज सुबह लड़की घर से खेत पर जाने की बोल कर निकली थी, जब काफी देर तक वह लौट कर नहीं आई तो परिजनों ने खेत पर जाकर देखा, तो रास्ते में आरती का शव संदिग्ध परिस्थिति में पडा मिला, परिजनों ने शरीर पर मिले चोटों के निशान के आधार पर हत्या की आशंका जताई है, वही पुलिस ने पंचनामा की कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा दिया है।