Lokayukt Karywahi : रीवा के श्याम शाह मेडीकल कॉलेज में पदस्थ लिपिक भूपेंद्र सिंह को आज रीवा लोकायुक्त की टीम ने 15 हजार रूपए की रिश्वत लेते रंगे हाथो गिरफ्तार किया है। आरोपी लिपिक ने मेडीकल बिल पास करने के एवज में पुलिस आरक्षक से 15 हजार रूपए की मांग की थी जिसकी शिकायत मिलने के बाद लोकायुक्त ने इस रिश्वतखोर कर्मचारी के लिए जाल बिछाकर कार्यवाही की गई।
डीन को देने के नाम पर माँगी रिश्वत :
पीड़ित आरक्षक अनिल कुमार सोनी ने मीडिया से बात करते हुए बताया की मेडिकल कालेज में पदस्थ लिपिक भूपेंद्र सिंह ने व्हात्सप कॉल के माध्यम से कहा था की बिल इतनी सरलता से पास नही हो जाते हर बिल में डीन को हिस्सा देना पड़ता है.
रिश्वत के चक्कर में डेढ़ साल से घुमा रहा था बाबू :
एस.पी. लोकायुक्त रीवा गोपाल सिंह धाकड़ ने जानकारी देते हुए बताया की सीधी जिले के चोरहट थाने में पदस्थ आरक्षक अनिल कुमार सोनी का किडनी का ईलाज नागपुर में हुआ था जिसमे 4 लाख से ज्यादा का खर्च आया था जिसका मेडिकल बिल रीवा मेडिकल कॉलेज से पास होना था। लेकिन मेडिकल कालेज में पदस्थ लिपिक भूपेंद्र सिंह बिल पास करने के एवज में शिकायतकर्ता से रूपए की मांग कर रहे थे, लिपिक द्वारा 20 हजार रूपए की मांग की गई थीं और शिकायतकर्ता के कहने पर 15 हजार में बात तय हुई पीड़ित आरक्षक ने इस बात की शिकायत लोकायुक्त रीवा में कर दी जिसके बाद लोकायुक्त ने शिकायत की जांच पड़ताल के बाद आज मेडीकल कालेज में छापा मार कार्यवाही करते हुए लिपिक को रंगे हाथो धर दबोचा।