नाबालिक की हत्या के मामले में मिली जमानत काटा केक निकाला जुलूस बजा गाना Karo swagat hamara dada jail te aaye se - खबरीलाल.नेट
25.1bhopal

नाबालिक की हत्या के मामले में मिली जमानत काटा केक निकाला जुलूस बजा गाना Karo swagat hamara dada jail te aaye se

नाबालिक की हत्या के मामले में जमानत मिलने के बाद आरोपी ने अपने समर्थकों के साथ आरोपी युवक ने निकला जुलूस।  हत्या के मामले में बंद आरोपी कपिल यादव को गुरुवार शाम को मिल जमानत  जमानत मिलने के बाद कपिल ...

Photo of author

खबरीलाल Desk

खबरीलाल Desk

Updated on:

नाबालिक की हत्या के मामले में मिली जमानत काटा केक निकाला जुलूस बजा गाना Karo swagat hamara dada jail te aaye se
  • नाबालिक की हत्या के मामले में जमानत मिलने के बाद आरोपी ने अपने समर्थकों के साथ आरोपी युवक ने निकला जुलूस। 
  • हत्या के मामले में बंद आरोपी कपिल यादव को गुरुवार शाम को मिल जमानत 
  • जमानत मिलने के बाद कपिल ने अपने समर्थ को के साथ निकाला जुलूस । 
  • जुलूस में जमकर हुई आतिशबाजी  
  • जुलूस में कई आपराधिक तत्व भी शामिल हुए। 
  • जुलूस के वीडियो सोशल मीडिया पर किया पोस्ट 
  • हत्या के आरोपी सोशल मीडिया पर पोस्ट पर लिखा (SHERBACK) और की आपत्तिजनक टिप्पणियां।  
  • घटना के वीडियो सामने आने के बाद ग्वालियर पुलिस ने देर रात भारतीय न्याय संहिता की धारा 281 285 288 के तहत मामला दर्ज कर जांच की शुरू 

ग्वालियर शहर नाबालिग की हत्या के मामले में जमानत मिलने के बाद आरोपी युवक ने अपने समर्थकों के साथ शहर में जुलूस निकाला। इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।दरअसल नाबालिग की हत्या के मामले में जेल में बंद आरोपी कपिल यादव को गुरुवार शाम को जमानत मिल गई। 

जमानत मिलने के बाद कपिल ने अपने समर्थ के साथ जुलूस निकाला। जुलूस में जमकर आतिशबाजी की गई। जुलूस में कई आपराधिक तत्व भी शामिल हुए। जुलूस का वीडियो सोशल मीडिया पर भी पोस्ट किया है। हत्या के आरोपी सोशल मीडिया पर पोस्ट पर लिखा (SHERBACK) और कई आपत्तिजनक टिप्पणियां की है। घटना का वीडियो सामने आने के बाद ग्वालियर पुलिस ने देर रात भारतीय न्याय संहिता की धारा 281, 285, 288 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

RNVLive
error: NWSERVICES Content is protected !!