शहडोल । शहडोल जिले में एक हैरान के देने वाला मामला सामने आया है, जहां गांव का एक दबंग एक परिवार का रस्ता रोकर उनसे नशे के लिए पैसों की लगातार मांग कर रहा, पैसा नहीं देने पर गाली गलौच कर न केवल जान से मारने की धमकी दे रहा बल्कि पीड़ित परिवार के घर जाकर उनके माकान के मुख्य द्वार पर इज बड़े लोहे के गेट और बाइक से हमला कर घर गिराने का प्रयास कर रहा, उसके इस करतूत की वीडियो घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई ,जो अब सोसल मीडिया में तेजी से वायरल हो रही, वही पीड़ित परिवार की शिकायत पर पुलिस ने उक्त आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है….
जिले के सिंहपुर थाना क्षेत्र के रहने ग्राम सिगुड़ी के रहने वाले उदय भान सिंह ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि उनके गांव में रहने वाला दबंग शिवराज सिह इनको व उनके परिवार का रस्ता रोकर उनसे नसे के लिए पैसों की मांग करता है ,नहीं देने पर वह गाली ग़लौच कर जिंदा जला कर व जान से मारने की धमकी दे रहा है। इतना ही नहीं उक्त दबंग पीड़ित परिवार के घर जाकर अपनी बाइक से उनके घर के मुख्य द्वार पर लगे लोहे के गेट पर बाइक से हमला कर उसे तोड़कर के घर में घुसने का प्रयास भी कर रहे ,उस दबंग के बाइक से गेट तोड़ने का वीडियो घर के बाहर लगे सीसीटीवी में कैद हो गया, जो अब सोसल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। हालाकि पीड़ित परिवार की शिकायत पर सिंहपुर पुलिस ने उक्त दबंग के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।