25.1 bhopal

---Advertisement---

MP News : फरार BJYM मण्डल अध्यक्ष पर 5 हजार का इनाम घोषित

छोटा विवाद बड़ा तब बन गया जब औद्योगिक शहर मण्डीदीप के एक फिटनेस सेंटर में बीते दिनों एक्सरसाइज को लेकर हुए विवाद में एक युवक पर अपने साथियों के धारदार हथियार से जानलेवा हमला करने वाले भाजपा युवा मोर्चा मंडल ...

Photo of author

Sanjay Vishwakarma

Sanjay Vishwakarma

Published on:

छोटा विवाद बड़ा तब बन गया जब औद्योगिक शहर मण्डीदीप के एक फिटनेस सेंटर में बीते दिनों एक्सरसाइज को लेकर हुए विवाद में एक युवक पर अपने साथियों के धारदार हथियार से जानलेवा हमला करने वाले भाजपा युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष शुभम खटीक को पुलिस ने शनिवार को फरार घोषित करते हुए उसका पता बताने वाले या पकड़वाने वाले को 5000 रुपये का इनाम देने की घोषणा की है।

आपको बता दें कि वार्ड नंबर एक स्थित एक फिटनेस सेंटर में बीते दिनों भाजपा नेता शुभम खटीक का निखिल राजपूत नाम के युवक से विवाद हो गया था। विवाद के चलते शुभम खटीक ने अपने अन्य साथियों गनपत खटीक और अमित के साथ मिलकर निखिल पर तलवार से जानलेवा हमला किया था। मंडीदीप पुलिस ने इस मामले में निखिल की शिकायत पर शुभम खटीक सहित गनपत खटीक, अमित तोमर पर भारतीय न्याय सहिता की धारा 118/2 प्रकरण दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। इस मामले में भाजपा नेता शुभम खटीक अब तक फरार चल रहा है। पुलिस प्रशासन ने शनिवार को शुभम खटीक को फरार घोषित करते हुए उस पर 5000 रुपये इनाम देने की घोषणा की है।

पुलिस की दो टीमे जुटी तलाश में –
एसडीओपी शिला सुराणा ने बताया कि शुभम खटीक को पकड़ने के लिए पुलिस की दो टीमें जुटी हुई हैं, जल्द ही वह पुलिस की गिरफ्त में होगा। वहीं घटना स्थल से मिले फुटेज के आधार पर अन्य आरोपियों की भी शिनाख्त की जा रही है। निखिल राजपूत के मामले में फरार चल रहे आरोपित शुभम खटीक को फरार घोषित करते हुए 5 हजार का इनाम रखा गाय है।

Sanjay Vishwakarma

संजय विश्वकर्मा (Sanjay Vishwakarma) 41 वर्ष के हैं। वर्तमान में देश के जाने माने मीडिया संस्थान में सेवा दे रहे हैं। उनसे servicesinsight@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है। वह वाइल्ड लाइफ,बिजनेस और पॉलिटिकल में लम्बे दशकों का अनुभव रखते हैं। वह उमरिया, मध्यप्रदेश के रहने वाले हैं। उन्होंने Dr. C.V. Raman University जर्नलिज्म और मास कम्यूनिकेशन में BJMC की डिग्री ली है।

error: NWSERVICES Content is protected !!