Shorts Videos WebStories search

chhatarpur crime : भेष बदलकर पुलिस ने दी दबिस अपहरण करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार 

Content Writer

chhatarpur crime : भेष बदलकर पुलिस ने दी दबिस अपहरण करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार 
whatsapp

chhatarpur crime / रिक्की सिंह : विगत दिवस थाना बमीठा क्षेत्र अंतर्गत एक व्यक्ति के अपहरण की सूचना प्राप्त हुई थी, थाना बमीठा पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए मुखबिर तंत्र सक्रिय किया, क्षेत्र में मूवमेंट करने वाले संदिग्धों की जानकारी एकत्र की।मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक छतरपुर अगम जैन द्वारा पुलिस टीम गठित कर निरंतर मॉनिटरिंग की जा रही थी।

अपहरण करने वालों द्वारा फिरौती की मांग की गई थी, पीड़ित के सुरक्षित बचाव, सावधानी तथा सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस द्वारा हर संभव कार्यवाही की जा रही थी।  परिजनों द्वारा योजना के अनुसार फिरौती की राशि अपहरण कर्ता तक पहुंचाई गई। एवं पुलिस द्वारा संबंधित स्थान पर मार्ग व भेष बदलकर दबिश दी गयी। अपहरण हुए व्यक्ति मोहम्मद रफीक अहमद निवासी मंजू नगर खजुराहो को सुरक्षित दस्तयाब किया गया। एवं 

मौके से चार अपहरण कर्ता

  1. तोरण पटेल उर्फ तरुण निवासी ग्राम धमना
  2. संदीप अहिरवार निवासी ग्राम धमना
  3. शिवराम उर्फ सत्तू कुशवाहा निवासी ग्राम बसारी
  4. अनंत विश्वकर्मा निवासी ग्राम धमना

 को अभिरक्षा में लिया गया।

chhatarpur crime : भेष बदलकर पुलिस ने दी दबिस अपहरण करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार 

उक्त अभिव्यक्तियों के पास से फिरौती की राशि 5,75,000 रुपये घटना में प्रयुक्त वाहन स्विफ्ट डिजायर कार, एक 315 बोर का कट्टा एवं कारतूस, एक 12 बोर का कट्टा एवं कारतूस, एक एप्पल मोबाइल सहित चार एंड्राइड मोबाइल फोन बरामद किए गए। अभियुक्तों को विधिवत कार्यवाही कर जेल भेजा जा रहा है। उक्त प्रकरण में अन्य आरोपियों की संलिप्तता स्पष्ट हुई है, जिनकी तलाश की जा रही है। विवेचना कार्यवाही जारी है।

उक्त कार्यवाही में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विक्रम सिंह एवं एसडीओपी खजुराहो प्रभार श्री नवीन दुबे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बमीठा निरीक्षक आशुतोष श्रोत्रिय, थाना प्रभारी गुलगंज उप निरीक्षक गुरु दत्त शेषा, थाना प्रभारी गोयरा उप निरीक्षक संजय पांडेय, चौकी प्रभारी बागेश्वर धाम उप निरीक्षक देवेंद्र यादव, उपनिरीक्षक मोहर सिंह सिकरवार, उप निरीक्षक शैलेंद्र चौरसिया, प्रधान आरक्षक राजेश पाठक, सत्येंद्र त्रिपाठी, राजेश पटेल, सुरविंदर सिंगरौल, जयराम अहिरवार, मोहम्मद रईस बाबू , आरक्षक भानु पटेल, उदयवीर, निकेश बेटा लाल, कमल सिंह, रामनिवास साहू, राकेश सिंह, अरविंद जाटव एवं साइबर टीम की भूमिका रही।

हमें बेहद उम्मीद है की खबर आपको पसंद आई होगी। इस खबर को अपने दोस्तों और परिवारजनों सहित व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करें।

छतरपुर
Content Writer

संजय विश्वकर्मा खबरीलाल न्यूज़ पोर्टल हिंदी में कंटेंट राइटर हैं। वे स्टॉक मार्केट,टेलीकॉम, बैंकिंग,इन्सुरेंस, पर्सनल फाइनेंस,सहित वाइल्ड लाइफ से जुड़ी खबरें लिखते हैं।संजय को डिजिटल जर्नलिज्म में 8 वर्ष का अनुभव है।आप संजय से 09425184353 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
error: RNVLive Content is protected !!