MP Crime :मुखबिरी के शक में नक्सलियों ने गोली मारकर की एक वृद्ध की हत्या, जताई जा रही आशंका
MP Crime : बालाघाट के किरनापुर थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत ककोड़ी के बोरवन के ग्राम साकरी टोला गांव में शनिवार को कुछ अज्ञात लोगों ने एक वृद्ध व्यक्ति की सिर में गोली मारकर हत्या कर दी। हालांकि इस वारदात के बाद सूत्रों की माने तो नक्सलियों के द्वारा मुखबिरी के शक में ग्रामीण की हत्या किया जाना बताया जा रहा है।
इस घटना के बाद ग्राम साकरी टोला निवासी मृतक सदाराम सिरसाम के परिजनों ने वारदात की सूचना पुलिस को रविवार को दी। बताया गया है की सदाराम सिरसाम शनिवार की रात में रोज की तरह खाना खाकर सो रहा था और घर पर अन्य परिजन भी थे, तभी कुछ अज्ञात लोगों ने घर में आकर उसके सिर पर गोली मारकर हत्या कर दी और इस पूरे वारदात की जरा सी भनक भी परिजनों को नहीं लग पाई हालांकि इस पूरे मामले को मुखबिरी के शक में नक्सलीयों द्वारा हत्या किया जाना बताया जा रहा है जो कि अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है।
वही इस पूरे घटनाक्रम के बाद परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी जहां सुचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और जांच पड़ताल करते हुए शव को बरामद किया वही एस.डी.ओ.पी. दुर्गेश आर्मो ने हत्या के संबंध मे जानकारी देते हुए बताया कि सदाराम सिरसाम उम्र 63 वर्ष पुलिस का मुखबिर नहीं था। हत्या के मामले को लेकर विवेचना की जा रही है। जाँच के बाद ही पता चल पायेगा की आखिरकार सदाराम की मौत कैसे हुई।