महिला पटवारी धौंस दिखाकर ब्लैकमेल करते खुद को दिल्ली क्राइम ब्रांच का पुलिस इंस्पेक्टर और एक अन्य आरोपी दिल्ली के न्यूज़ चैनल का पत्रकार और एक स्थानीय शातिर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, तथाकथित पुलिस-पत्रकार गैंग के कब्जे से दिल्ली पुलिस के आई कार्ड, दिल्ली पुलिस की वर्दी, वॉकीटॉकी जप्त किया है, पुलिस ने तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है ।
सतना के रामनगर में सनसनीखेज मामला सामने आया है, रामनगर का शातिर गैबीनाथ पटेल दिल्ली का सुभाष सिंह और मुजफ्फरनगर का अनिल चौधरी दिल्ली क्राइम ब्रांच का बताकर निवासी बाबूपुर हल्का की महिला पटवारी राजकुमारी पटेल को ब्लैकमेल कर रकम एठने की कोशिश कर रहे थे, महिला पटवारी को वाट्सएप पर पद के प्रति कर्तब्यनिष्ठ न होने और बेईमानी करने का आरोप लगाकर दबाव बना रहे थे, महिला पटवारी के दबाव में आते ही तीनो शातिर दिल्ली क्राइम ब्रांच की वर्दी लगाकर, वॉकीटॉकी और न्यूज़ चैनल का आईडी कार्ड लटकाकर सतना के रामनगर बाबूपुर गांव आ धमके, महिला पटवारी से रकम एठने की कोशिश करने लगे.
महिला पटवारी की सूझबूझ के चलते उसने पुलिस को फोन कर दिया, पुलिस मौके पर पहुंची और तस्दीक करने पर उनका नकली पन उजागर हो गया, पुलिस तीनो को लेकर रामनगर थाना पहुंची आवश्यक लिखापढ़ी के बाद जप्त नकली वर्दी वॉकीटॉकी प्रेस कार्ड को बरामद कर लिया, तीनों आरोपियों दिल्ली निवासी सुभाष सिंह, उप्र. के मुजफ्फरनगर निवासी अनिल चौधरी और सतना का रामनगर निवासी गैबीनाथ पटेल को गिरफ्तार कर लिया, तीनो को कोर्ट में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है ।