Shorts Videos WebStories search

महिला को मौत के घाट उतारने वाले पिता-पुत्र गिरफ्तार

Sub Editor

महिला को मौत के घाट उतारने वाले पिता-पुत्र गिरफ्तार
whatsapp

एक महिला की हत्या करने बाले पिता पुत्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। ससुराल में बेटी को परेशान करने पर पंचायत करने और शादी में दिया सामान वापस लेने आए बेटी पक्ष के 4 लोगों ने बेटी की सास को लाठी डंडो से मारपीट कर घायल किया था। जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। महिला की मौत के बाद चारों आरोपी फरार हो गए थे। जिसके बाद पुलिस ने चारों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया था। बड़ा बेटा और बेटी अभी भी फरार है। जिनकी पुलिस तलाश कर रही है

दरअसल के ग्वालियर के आंतरी थाना क्षेत्र के ग्राम पीपरीपुरा की मुन्नी देवी ने अपने बेटे की शादी दतिया के रहने वाले अमर सिंह की बेटी चंदा से की थी शादी के कुछ दिन बाद ही पारिवारिक विवाद के चलते मुन्नी देवी की बहू चंदा अपने घर चली गई इसी के चलते सात मार्च को अमर सिंह बघेल, अपने दो बेटों अजय, विजय और बेटी चंदा के साथ उसके ससुराल घर पर आए थे और शादी में दिया अपना सामान व पंचायत करनी थी। लेकिन उस समय चंदा की सास मुन्नी बाई घर पर अकेली थी और उसके पति और अन्य परिजन घर पर नहीं थे।

महिला को मौत के घाट उतारने वाले पिता-पुत्र गिरफ्तार
Father and son who killed woman arrested

जब आरोपियों ने सामान की मांग की तो मुन्नी देवी ने बताया कि अभी घर पर कोई नहीं है और वह बीमार है। इसलिए सामान अभी वापस नहीं किया जा सकता है। इस पर वह नाराज हुए और विवाद करने लगे। इसी बीच आरोपियों ने लाठी-डंडों से उसकी मारपीट कर दी। जिससे वह गंभीर घायल हुई और उसे परिजनो ने इलाज के लिए जयारोग्य अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसने इलाज के दौरान दो दिन बाद दम तोड़ दिया। इसके बाद पुलिस ने फरार समधि उसके दो बेटे और बेटी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया था। फिलहाल पुलिस ने अमर सिंह और और छोटे बेटे अजय को पकड़ कर जेल भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी है तो वही फरार मृतका की बहू चंदा और उसका बड़ा भाई विजय अभी फरार है जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है।

Madhya Pradesh ग्वालियर महिला को मौत के घाट
Sub Editor

दित्य खबरीलाल न्यूज़ पोर्टल में डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूसर हैं।इन्हें डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में 5 वर्ष का अनुभव है।आदित्य टेक,ऑटो,मनोरंजन के साथ-साथ राजनीति, क्राइम और डेली इवेंट्स से जुड़ी खबरों में रुचि रखते हैं।आदित्य चौपाल से भोपाल, मध्यभूमि के बोल, स्टेट वॉइस, बुंदेली दर्शन सहित कई बड़ी न्यूज़ वेबसाइट के वेब डवलपर भी हैं। इन्हें आप 09977114944 पर संपर्क कर सकते हैं।
error: RNVLive Content is protected !!