सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट वायरल करने को लेकर थाना प्रभारी ने दर्ज किया मामला
मंगलवार को नगर के ब्राह्मण समाज के रहवासी रोहीत जोशी पिता देवेन्द्र कुमार जोशी उम्र 29 वर्ष निवासी 153 रासमंडल मार्ग द्वारा पुलिस थाने पर एक आवेदन पत्र सौंपा गया जिसके आधार पर पुलिस विभाग द्वारा आरोपित बादल पिता रणछोर चौबे निवासी अम्बेडकर मोहल्ला ग्राम ईटावदी के विरुद्ध धारा 153ए, 505 (2) भादवि के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार फरियादी रोहित जोशी ने बताया कि खरगोन जिले के ईटावदी निवासी बादल चौबे द्वारा सोशल मीडिया पर हिन्दु/ब्राह्मण समाज के विरूद्ध भड़काने वाली पोस्ट कर हिन्दु समाज की भावनाओं को आहत किया गया है। पोस्ट अति आपत्तिजनक होकर बताने योग्य भी नहीं है। शाम को बड़ी संख्या में ब्राह्मण समाज एवं नगर के हिंदू जनों द्वारा पुलिस थाने पर एकत्र होकर आरोपित के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने की मांग की गई। बुधवार को आरोपित को न्यायालय में पेश किया जाएगा।