क्राइममध्य प्रदेशस्टेट न्यूज
लोकायुक्त कार्यवाही : पटवारी ने जमीन नामांतरण के बदले मांगी थी रिश्वत हुआ गिरफ्तार
किसान की जमीन नामांतरण के बदले मांगी थी रिश्वत। सिविल लाइन पम्मा साहू कंपलेक्स में 8 हज़ार की रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार।
सागर के राहतगढ़ तहसील के लोहर्रा गांव निवासी संजय कुर्मी ने लोकायुक्त में शिकायत की थी कि स्थानीय पटवारी अनुराग ताम्रकार उसकी जमीन का नामांतरण करने की एवज में उससे ₹8 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा है, शिकायत पर कार्रवाई करते हुए लोकायुक्त ने पटवारी के खिलाफ सबूत जुटाए और फिर आज राहतगढ़ अपने ऑफिस में ना बुलाकर सागर के सिविल लाइन में एक बीयर बार में पटवारी ने किसान को बुलाया जहां रिश्वत के पैसे लेते हुए लोकायुक्त की टीम ने पटवारी अनुराग ताम्रकार को रंगे हाथों दबोच लिया। जहां से आरोपी पटवारी सिविल लाइन थाने ले जाया गया।
Article By Aditya