Haritaalika teez : जाने कब और किस दिन पड़ेगा हरितालिक तीज व्रत शुभ मुहुर्त की करे तैयारी।
2024 special haritaalika teez: हरितालिका व्रत के लिए याद रखें शुभ हरतालिका तीज व्रत की स्पेशल तैयारी के लिए करें उपाय।
Haritaalika teez साल 2024 की haritaalija teez: यदि आप साल के स्पेशल तैयारी में सितंबर महीने में आ रहे हरितालिका तीज व्रत की तैयारी के लिए अपने पति की लंबी उम्र की सुख समृद्धि की कामना करने के लिए अपने घर में ही फूलों के फुलेरा बनाकर शुभ मुहूर्त जैसे शंकर और पार्वती की विधि विधान से पूजा करके अपने पति की लंबी उम्र की कामना की जाती है।
Teez tiyohaar: वैसे तो हम हर साल जैसे हर त्योहार के साथ-साथ एक बहुत ही हर्ष उल्लास के साथ हम तीज का त्यौहार भी मानते हैं जिसमें हम तरह-तरह की तैयारी करते हैं और अपने घर में सुंदर सज धज कर भगवान शंकर और पार्वती की विधि विधान से पूजा करते हैं कई लोगों को बुलवा करके अपने घरों में आगमन की कामना करते हैं इस दिन हम रंग बिरंगे कपड़ों के साथ नए-नए पकवान और मिष्ठान बनाते हैं जिसमें हम पूरा 24 घंटे निर्जला व्रत रखकर दूसरे दिन पकवान बाटकर अपना व्रत तोड़ते हैं।
Teez Pooja muhurt: तीज का त्यौहार भी हमारे हिंदू धर्म का मुख्य पुरानी परंपरा कहलाती है जिसमें हम अपने घर की साफ सफाई के साथ पहले से तैयारी शुरू करते हैं और अपने घर में हर प्रकार के पकवान बनाकर घर में भगवान शंकर और पार्वती की पूजा करते हैं यह त्यौहार इस साल के सितंबर महीने में 6 तारीख को हरितालिका तीज का व्रत रखा जाएगा जो कि आपको प्रातः नहा धोकर चौघड़िया मुहूर्त के साथ पूजा पाठ कर कर अपने तैयारी के साथ 24 घंटे निर्जला व्रत रखकर अपने पति की लंबी उम्र की कामना करते हैं और अपने घर में सुख समृद्धि के साथ नए जोड़ के साथ व्रत की शुरुआत करते हैं जो की हमारे हिंदू धर्म की मुख्य परंपरा है परंपरा है जिसमें हमें बहुत ही लंबे टाइम से इंतजार रहता है कि हम तीज के त्यौहार में जैसा की एक नई दुल्हन जैसा लुक के साथ हम तैयार होते हैं और घर में सज धज कर पूरे सोलह सिंगार के साथ पूरी तैयारी करते हैं और सुंदर पूजा पाठ के साथ अपनी घर की सुख समृद्धि के साथ अपने पति की लंबी उम्र की कामना करते हैं।