नागपंचमी के दिन शिव मंदिर में नागों ने डाल दिया डेरा See Vedio
पूरे मध्य प्रदेश सहित पूरे देश भर में आज नाग पंचमी का त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है। सावन के पूरे महीने में वैसे भी शिवालियों में भीड़ लगी रहती है। वही भक्तों के द्वारा आज भगवान शिव के साथ-साथ उनके गले में विराजने वाले नागकी पूजा भी की जा रही है। पूरी भक्ति भाव के साथ में नाग पंचमी का त्योहार आज बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। लेकिन आज मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में एक मंदिर में आज नाग पंचमी के दिन बाद ही अद्भुत दृश्य देखने को मिला।
नागपंचमी के दिन शिव मंदिर में नागों ने डाल दिया डेरा#chattarpur pic.twitter.com/blXzoXTCVa
— Khabarilal (खबरीलाल) (@khabarilalg) August 9, 2024
दरअसल जब नाग पंचमी की पूजा करने के लिए लोग शिव मंदिर की ओर आने लगे तुम्हें मंदिर में देखा कि मंदिर में 10 दोनों नागों ने पहले से ही डेरा जमा कर रखा हुआ है। नाग पंचमी के दिन भगवान शिव से लिपटे हुए नागों को देखकर के एक और जहां लोग आश्चर्यचकित हो गए वहीं भक्ति भावना से लोगों ने दूर से ही पूजा पाठ करने का मन बनाया।
नागपंचमी के दिन शिव मंदिर में नागों ने डाल दिया डेरा See Vedio
पूरा मामला मध्य प्रदेश के छतरपुर के नौगांव में शिव मंदिर मे आज नाग पंचमी के दिन अनोखा नजारा देखने को मिला ,जब शिव मंदिर मे स्थित भगवान की मूतियों से कई नाग और नागिनों का जोड़ा लिपटा हुआ दिखाई दिया नागो के जोडै दिखने से श्रदालुओं का तांता लगा रहा ,श्रदालु मंदिर के दर्शन करने पहुंचने लगे ,जिसका वीडियो सोशल मीडिया मे बायरल हो रहा है।