3 सितंबर से कलर्स पर टेलीकास्ट होगा सुमन इंदौरी जानिए किरदारों का असली नाम और पूरी स्टोरी - खबरीलाल.नेट
खबरीलाल
Shorts Videos Web Stories search

3 सितंबर से कलर्स पर टेलीकास्ट होगा सुमन इंदौरी जानिए किरदारों का असली नाम और पूरी स्टोरी

Sub Editor

3 सितंबर से कलर्स पर टेलीकास्ट होगा सुमन इंदौरी जानिए किरदारों का असली नाम और पूरी स्टोरी

सुमन इंदौरी एलएसडी फिल्म का होगा एलएसडी फिल्म के ज्यादातर शोज जेडीयू पर आती हैं जैसे कि रब से दुआ प्यार का पहला अध्याय शिव शक्ति और प्यार का पहला नाम राधा मोहन लेकिन अब यह एक शो कलर्स टीवी पर ला रहे है जिसका नाम सुमन इंदौरी होगा 3 सितंबर से कलर्स पर टेलीकास्ट होगा जो की 6 : 30 पीएम पर देखने को मिलने वाला है शो की कहानी सुमन नामक एक लड़की की होगी जो की चाट की दुकान चलाती है लेकिन वह ब्याह कर एक ऐसे घर में जाती है जहां कि उसकी जेठानी की तानाशाही चलती है अब उस तानाशाही का सामना सुमन जैसे करेगी यह इश्यू की कहानी में दिखाया जाएगा शो में सुमन का लीड रोल करती नजर आएंगी Ashnoor Kaur जो कि युवा अभिनेत्री हैं जो कि से पहले पटियाला बेब्स जैसे शोज में दिखाई दी यू पर एक बार फिर से वापसी करती नजर आएंगी शो में मेन लीड में होंगे ऐक्टर जैन इमाम इमाम टेलीविजन इंडस्ट्री के वन ऑफ द मोस्ट हैंडसम एक्टर हैं जो कि से पहले नामकरण और फना इश्क में मरजावां जैसे काफी

शोज में

दिखाई दे चुके हैं और शो में एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी देवीका की मुख्य भूमिका निभाती नजर आएंगी जिनको की नागिन चीज इंट्री जैसे शो से पहचान मिली शो में शाही बल्लाल भी दिखाई देंगे जो कि में लीड के पादरी के किरदार में नजर आएंगे ये से पहले घर एक मंदिर कृपा अग्रसेन महाराज की जैसे शोज में दिखाई दिए
इनके अपोजिट होंगी निशि गंधावेद धागे एलएसडी फिल्म के शो रद्द से है दुआ में नजर आई है वर्षों में आक्रोश संभावना मोहंती भी अहम किरदार में नजर आने वाली है संभावना मोहन हालांकि फिल्म के हिस्सों प्यार का पहला नाम राधा मोहन में दिखाई दी और सौम्य एक्ट्रेस मनीषा पुरोहित भी दिखाई देने वाली है
यह भी हाल ही में राधामोहन शो में नजर आई थी तो कुछ ऐसा है कलर्स पर आने वाला नया शो सुमन इंदौरी

  • Serial Name: Suman Indori
  • Channel Name: Colors TV
  • OTT: Jio Cinema
  • Star Cast:
  • Anita Hassanandani as Devika
  • Ashnoor Kaur as Suman
  • Zain Imam as Teerth
  • Genre: Contemporary drama, romance
  • Backdrop: Madhya Pradesh, Indore
Sub Editor

मैं, प्रियंका , पेशे से लाइफस्‍टाइल पत्रकार हूं और इस क्षेत्र में मुझे लंबा अनुभव हो चुका है। मुझे फैशन, स्‍टाइल, लेटेस्‍ट ट्रेंड्स और ब्‍यूटी रेमेडीज के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। इन विषयों के कई एक्‍सपर्ट्स भी मेरे साथ जुड़े हैं, जिनके आधार पर मैं आप तक सही जानकारी पहुंचा पाती हूं। मैं आपको इन विषयों से जुड़ी तरो ताजा खबरें और यूटिलिटी टिप्‍स khabarilal.in में बताउंगी। मेरी बताई टिप्‍स आपको हरपल अप-टू-डेट रहने और अपकी लाइफस्‍टाइल को स्‍टाइलिश बनाने में मदद करेंगी।