Swatantrya Veer Savarkar’ Teaser Out: वीर सावरकर की 140वीं जयंती के मौके पर स्वतंत्रता वीर सावरकर की टीजर आउट, दमदार अंदाज में दिखें रणदीप हुड्डा - खबरीलाल.नेट
खबरीलाल
Shorts Videos Web Stories search

Swatantrya Veer Savarkar’ Teaser Out: वीर सावरकर की 140वीं जयंती के मौके पर स्वतंत्रता वीर सावरकर की टीजर आउट, दमदार अंदाज में दिखें रणदीप हुड्डा

Editor

whatsapp

Swatantrya Veer Savarkar’ Teaser Out: सोशल मीडिया पर SWATANTRYA Veer Savarkar का टीजर रिलीज हो गया है। इस फिल्म में रणदीप हुड्डा का मूवी लुक काफी दमदार लग रहा है। इसमें वह अभिनेता और निर्देशक दोनों की भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म के फर्स्ट लुक के साथ ही टीजर वीडियो भी सोशल मीडिया पर जारी किया गया है. वीर सावरकर की 140वीं जयंती के मौके पर टीजर रिलीज किया गया है।

https://twitter.com/RandeepHooda/status/1662826206709043200?t=gsjqEGwqqBbkGGFxpTR8zg&s=19

दमदार अंदाज में दिखें रणदीप हुड्डा

वीर सावरकर की 140वीं जयंती के मौके पर रणदीप हुड्डा ने सोशल मीडिया पर फिल्म का पहला पोस्टर और टीजर वीडियो जारी किया है। टीजर वीडियो में रणदीप हुड्डा की आवाज फिल्म की कहानी बयां करती है.वीर सावरकर की भूमिका में रणदीप हुड्डा जंजीरों से घिरे नजर आ रहे हैं. टीजर में रणदीप हुड्डा कहते हैं कि लंका भी अनमोल थी, लेकिन जब किसी की आजादी की बात हो तो रावण का राज हो या अंग्रेजों का राज, दहन तो होगा ही. फिल्म ‘स्वतंत्रता वीर सावरकर’ का टीजर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। टीजर शेयर करते हुए रणदीप हुड्डा ने कहा- देश के सबसे प्रभावशाली क्रांतिकारी. जिससे अंग्रेज सबसे ज्यादा डरते थे। जानिए किसने खत्म की उनकी गाथा।

महेश मांजरेकर ने किया है निर्देशन

फिल्म का निर्देशन महेश मांजरेकर ने किया है। इस फिल्म में अंकिता लोखंडे, अमित सैल और अपिंदरदीप सिंह भी अहम भूमिका में नजर आएंगे.

 

Editor

मेरा नाम संजय विश्वकर्मा है,वैसे मेरा ख्याल है ‘खबर वह है, जिसे कोई दबाना चाहे। बाकी सब केवल विज्ञापन है’ बतौर पत्रकार मेरा काम है, कि यथासंभव स्पष्ट रूप से ख़बरों की सच्चाई से आपको रूबरू करवा सकूँ। सच बोलता हूँ और विभिन्न परिस्थितियों में सही और सटीक काम करने का प्रयास भी करता हूँ। आप 09425184353 पर संपर्क करके मुझे खबर से अवगत करवा सकते हैं। आपका नाम और पहचान सार्वजानिक नही करूँगा।