PM Jan Dhan Yojna : क्या आपने खुलवा रखा हैं जनधन योजना के तहत किसी बैंक में खाता ? यदि हां तो आप होने जा रहे हैं मालामाल - खबरीलाल.नेट
खबरीलाल
Shorts Videos Web Stories search

PM Jan Dhan Yojna : क्या आपने खुलवा रखा हैं जनधन योजना के तहत किसी बैंक में खाता ? यदि हां तो आप होने जा रहे हैं मालामाल

Editor

PM Jan Dhan Yojna: क्या आपने प्रधानमंत्री जन धन योजना (PM जन धन योजना-PMJDY) अंतर्गत बैंक में खाता खुलवाया हैं यदि हां तो आपके लिए यह खबर बड़ी फायदेमंद होने वाली हैं. जनधन खाताधारकों के लिए मोदी सरकार ने अलग से कुछ खास योजनाएं शुरू करने की तैयारी की पूरी तयारी में है. जनधन खाताधारको से जुडी योजनाओं को निवेश से जोड़ा जाएगा. इससे आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को भी अच्छा पैसा कमाने का मौका मिलेगा. इन योजनाओं के जरिए बैंकों में जमा करीब 1.76 हजार करोड़ रुपये पर जनधन खाताधारकों को बेहतर रिटर्न मिलेगा. साथ ही  बैंकों को इससे फायदा होगा फिलहाल सरकार इस संबंध में SEBI और भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) से योजनाओं को लेकर बातचीत कर रही है। इसके बाद ही आगे का फैसला लिया जाएगा।

 

निवेश के लिए प्रोत्साहन

मिली जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री जन धन योजना के अंतर्गत  खाताधारकों को Gold, Mutual fund, FD और एफडी जैसी सुरक्षित योजनाओं में निवेश के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा. हर एक गरीब का खाता बैंक में हो इसलिए देश के  प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने जन धन योजना की शुरुआत की। आपको बता दें की जन धन योजना के तहत पहले चरण में 47 करोड़ से अधिक लोगों के बैंक खाते खोले गए है । फिलहाल एक जानकारी के अनुसार जनधन के खतों में करीब 1.76 करोड़ रुपये जमा हैं। अब सरकार आकर्षक योजनाओ के माध्यम से जनधन खाते में पैसा जमा कराना चाहती है। उन्हें वित्तीय संपत्तियों से जोड़ा जाना चाहिए। जिससे आपको इस पर अच्छा रिटर्न मिल सके। सरकार अब जनधन खाता खोलने वाले लोगों को निवेश के लिए प्रोत्साहित करेगी।

Editor

मेरा नाम संजय विश्वकर्मा है,वैसे मेरा ख्याल है ‘खबर वह है, जिसे कोई दबाना चाहे। बाकी सब केवल विज्ञापन है’ बतौर पत्रकार मेरा काम है, कि यथासंभव स्पष्ट रूप से ख़बरों की सच्चाई से आपको रूबरू करवा सकूँ। सच बोलता हूँ और विभिन्न परिस्थितियों में सही और सटीक काम करने का प्रयास भी करता हूँ। आप 09425184353 पर संपर्क करके मुझे खबर से अवगत करवा सकते हैं। आपका नाम और पहचान सार्वजानिक नही करूँगा।