15 Minutes Instant Dessert Recipe : 25 मार्च को होली है अगर ऐसे में अपने होली में कुछ घर में ही इंस्टेंट स्वीट रेसिपी बनाने की सूची है तो आज हम आपको 15 मिनट के अंदर बनने वाली डिजर्ट रेसिपी के बारे में बताएंगे। एसएससी के माध्यम से मात्र 15 मिनट में इंस्टेंट मिठाई बनाकर की तैयार कर देंगे। और आप जिसे भी शर्व करेंगे वह उंगलियां चाटता ही रह जाएगा। 15 मिनट में तैयार होने वाली यह डिजर्ट रेसिपी के बारे में वैसे जानकारी लेते हैं।
Ingredients:
- 5-6 Bread Slices
- Ghee for frying
- 1 Cup Sugar
- 1 Cup Water
- Chopped Dry fruits
- Malai/ Rabdi

Recipe:-
सबसे पहले ब्रेड के किनारों को काट कर 4 चौकोर टुकड़ों में काट लीजिये.
उसके बाद ब्रेड के टुकड़ों को घी में डीप फ्राई करें, निकाल कर अलग रख लें
अब 1 कप चीनी और 1 कप पानी डालकर इसे उबालें जब तक चाशनी गाढ़ी न हो जाए.
-अब इस चासनी में फ्राइड ब्रेड का एक टुकड़ा डुबोकर निकाल लीजिए और इसमें रबड़ी या ताजी क्रीम लगा दीजिए
अब इसे दूसरी ब्रेड से ढक दें.
कुछ समय तक सूखे मेवों से सजाकर परोसें.