15 Minutes Instant Dessert Recipe : होली में मात्र 15 मिनट में बनाएँ ये डिजर्ट रेसिपी - खबरीलाल.नेट
Shorts Videos WebStories search

15 Minutes Instant Dessert Recipe : होली में मात्र 15 मिनट में बनाएँ ये डिजर्ट रेसिपी

Correspondent

15 Minutes Instant Dessert Recipe : होली में मात्र 15 मिनट में बनाएँ ये डिजर्ट रेसिपी
whatsapp

15 Minutes Instant Dessert Recipe : 25 मार्च को होली है अगर ऐसे में अपने होली में कुछ घर में ही इंस्टेंट स्वीट रेसिपी बनाने की सूची है तो आज हम आपको 15 मिनट के अंदर बनने वाली डिजर्ट रेसिपी के बारे में बताएंगे। एसएससी के माध्यम से मात्र 15 मिनट में इंस्टेंट मिठाई बनाकर की तैयार कर देंगे। और आप जिसे भी शर्व करेंगे वह उंगलियां चाटता ही रह जाएगा। 15 मिनट में तैयार होने वाली यह डिजर्ट रेसिपी के बारे में वैसे जानकारी लेते हैं।

Ingredients:

  • 5-6 Bread Slices
  • Ghee for frying
  • 1 Cup Sugar
  • 1 Cup Water
  • Chopped Dry fruits
  • Malai/ Rabdi
15 Minutes Instant Dessert Recipe : होली में मात्र 15 मिनट में बनाएँ ये डिजर्ट रेसिपी
15 Minutes Instant Dessert Recipe Make this dessert recipe in just 15 minutes on Holi

Recipe:-

सबसे पहले ब्रेड के किनारों को काट कर 4 चौकोर टुकड़ों में काट लीजिये.

उसके बाद ब्रेड के टुकड़ों को घी में डीप फ्राई करें, निकाल कर अलग रख लें

अब 1 कप चीनी और 1 कप पानी डालकर इसे उबालें जब तक चाशनी गाढ़ी न हो जाए.
-अब इस चासनी में फ्राइड ब्रेड का एक टुकड़ा डुबोकर निकाल लीजिए और इसमें रबड़ी या ताजी क्रीम लगा दीजिए

अब इसे दूसरी ब्रेड से ढक दें.

कुछ समय तक सूखे मेवों से सजाकर परोसें.

15 Minutes Instant Dessert Recipe FOOD
Correspondent

मैं, प्रियंका , पेशे से लाइफस्‍टाइल पत्रकार हूं और इस क्षेत्र में मुझे लंबा अनुभव हो चुका है। मुझे फैशन, स्‍टाइल, लेटेस्‍ट ट्रेंड्स और ब्‍यूटी रेमेडीज के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। इन विषयों के कई एक्‍सपर्ट्स भी मेरे साथ जुड़े हैं, जिनके आधार पर मैं आप तक सही जानकारी पहुंचा पाती हूं। मैं आपको इन विषयों से जुड़ी तरो ताजा खबरें और यूटिलिटी टिप्‍स khabarilal.in में बताउंगी। मेरी बताई टिप्‍स आपको हरपल अप-टू-डेट रहने और अपकी लाइफस्‍टाइल को स्‍टाइलिश बनाने में मदद करेंगी।
error: RNVLive Content is protected !!