पशु विभाग के अधिकारियों की शर्मनाक करतूत के बाद बगुलों ने कर दिया मौन धरना प्रदर्शन
पशु विभाग के अधिकरियों ने विभाग के नाम को किया शर्मशार छीनलिया आशियाना लेकिन कटी हुई टहनियों को नही छोड़ रहे बगुले जिसे देखने के बाद कलेक्टर ने जांच के आदेश भी दिए है.
मानवता को शर्मशार कर देने वाली बड़ी ही निर्मम तस्वीरें मध्यप्रदेश के विदिशा जिले के पशु औषधालय परिसर से सामने आई हैं, यूँ तो आप रोज देखते है की जब किसी इंशान का आशियाना तोडा जाता है तो वह धरने पर बैठा जाता है, रोता है बिलखता है, मीडिया के माध्यम से अपनी बात रखता है और उसकी बाद प्रदेश और देश के आलाकमान तक पहुचती है. लेकिन मध्यप्रदेश के विदिशा जिले के पशु औषधालय परिसर में हुई इस घटना की तस्वीरें जिसने भी देखी उसकी आखें नम हो गई,लेकिन यह घटना किसी इंशान के साथ नही बल्कि मूक पक्षिओं के साथ घटित हुई. जो न बोल सकते है और ना ही कुछ कर सकते है, लेकिन टूटी दालों में अपने बच्चों को तलाश करते रह गए. मानो पूरे बगुले मौन धरना प्रदर्शन में बैठ गए हो.
यह भी पढ़ें : Zoom ऐप को कड़ी टक्कर देने के लिए WhatsApp लाया है Screen Share का फीचर जानिए कैसे करेगा काम
क्या है पूरा मामला
दरअसल मध्यप्रदेश के विदिशा जिले के पशु औषधालय परिसर में एक पेड़ पर बगुलों ने पेड़ पर अपने घोसले बना रखे थे, लेकिन बगुलों के बैठने और रहने से पशु पालन विभाग के अधिकारियों को दुर्गंध आती थी, इसलिए बगुलों के घौंसलों, अन्डो और बच्चों का ठिकाना छीन लिया गया। करीब 30 से ज्यादा बगुलों और उनके नन्हे बच्चों ने पेड़ कटने के साथ ही नीचे गिरकर दम तोड़ दिया। पेड़ कटने के बाद भी कई बगुले अपना आशियाना छोड़ने को तैयार नहीं थे और वे काटी हुई शाखाओं पर ही काफी देर तक मायूस से बैठे रहे।
विभाग के नाम को किया बदनाम
यूँ तो पशुओ के संरक्षण और संवर्धन के लिए बना प्रदेश का पशु पालन और उनके जीवन रक्षा का दायित्व निभाने वाले विभाग के परिसर में ही ये बगुले और उनके शिशु तड़पते रहे, दम तोड़ते रहे।लेकिन इस सबके बीच पेड़ों को काटकर बगुलों की बलि ले ली गई।
यह भी पढ़ें : लोकायुक्त कार्यवाही : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का मेडिकल ऑफिसर 2000 की रिश्वत लेते हुआ गिरफ्तार
कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश
मामले की जानकरी संज्ञान में आने के बाद विदिशा जिले के संवेदनशील कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने मामले की जाँच के आदेश दिए है.
यह भी पढ़ें : सुपरवाइजर ने पकड़ी बिजली चोरी FIR दर्ज कराने का भय दिखा कर किया दुष्कर्म
व्यूरो रिपोर्ट