देश-विदेशमध्य प्रदेशस्टेट न्यूज

Teacher Recruitment Counseling: 30 दिसंबर तक पोर्टल में अपलोड होगी दस्तावेज सत्यापन हेतु सूची,स्कूल शिक्षा मंत्री का बड़ा ऐलान

राज्यमंत्री स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) एवं सामान्य प्रशासन विभाग मध्यप्रदेश ने ट्वीट कर जानकारी दी है प्राथमिक शिक्षक अभ्यर्थियों के दस्तावेज सत्यापन की सूची 30 दिसंबर तक जारी की जाएगी.

Teacher Recruitment Counseling:: मध्यप्रदेश में प्राथमिक शिक्षक भर्ती का इन्तेजार कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर हैं. राज्यमंत्री स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) एवं सामान्य प्रशासन विभाग मध्यप्रदेश इंदर सिंह परमार (Inder Singh Parmar) ने ट्वीट कर कर महत्वपूर्ण जानकारी साझा की हैं.

 

30 दिसम्बर तक जारी होगी दस्तावेज सत्यापन सूची :

मंत्री इंदर सिंह परमार ने लिखा हैं की प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा,2020 में अर्ह पाए गए अभ्यर्थियों की ऑनलाइन भर्ती प्रक्रिया 17 नवंबर 2022 से शुरू की जा चुकी हैं,प्राथमिक शिक्षक अभ्यर्थियों के दस्तावेज सत्यापन की सूची 30 दिसंबर तक जारी होगी.

लोक शिक्षण संचालनालय ने जारी की सूचना :

लोकशिक्षण संचालनालय मध्यप्रदेश भोपाल आयुक्त अभय वर्मा ने 11 दिसम्बर 2022 को सूचना जारी करते हुए लिखा हैं. “प्राथमिक शिक्षक नियोजन 2022-23 हेतु दस्तावेज सत्यापन हेतु जारी की जाने वाली प्रस्तावित अभ्यर्थियों की सूची अपरिहार्य कारणों से दिनांक 8.12.2022 को जारी नहीं की जा सकी। अब यह सूची दिनांक 30 दिसंबर, 2022 तक अपलोड की जाएगी। अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि वे पोर्टल tro.mponline.gov.in को सतत रूप से देखते रहे।”

 

 

31 अक्टूबर 2022 से ही पोर्टल पर उपलब्ध हैं जानकारी :

मंत्री इंदर सिंह परमार ने जानकारी साझा करते हुए लिखा हैं की अपरिहार्य कारणों से दिनांक 8 दिसम्बर 2022 को यह सूची जारी नहीं की जा सकी है.इस ऑनलाइन भर्ती प्रक्रिया के सम्बन्ध में मध्यप्रदेश राज्य स्कूल शिक्षा सेवा(शैक्षणिक संवर्ग),सेवा शर्ते एवं भर्ती नियम २०१८ और इन नियमों में समय समय पर किए गए संशोधनों के अनुसरण में प्राथमिक शिक्षकों के रिक्त पदों की पूर्ति के लिए विस्तृत विवरण नियम,निर्देश,प्रक्रिया,रिक्तियां,आरक्षण आर्हता आदि समस्त विवरण एम.पी. ऑनलाइन पोर्टल trc.mponline.gov.in  पर दिनांक 31 अक्टूबर 2022 से ही उपलब्ध है.

 

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: NWSERVICES Content is protected !!

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker