कुछ ही घंटे में अटकलों का दौर समाप्त हो जाएगा और वो नाम सामने आ जाएंगे जिन्हें डॉक्टर मोहन के मंत्रिमंडल में मौका दिया गया है। बात अगर शहडोल संभाग की करें तो सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शहडोल संभाग में जैतपुर विधायक जय सिंह मरावी भोपाल के लिए रवाना हो चुके हैं। जय सिंह मरावी को डॉक्टर मोहन यादव के मंत्रिमंडल में स्थान मिलने की संभावना जताई जा रही है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार खबर यह भी है कि व्योहारी विधानसभा विधायक शरद कोल भी भोपाल के लिए रवाना हो चुके हैं

हालांकि असल में वह कौन व्यक्ति होगा जो शहडोल संभाग से डॉक्टर मोहन यादव की टीम का हिस्सा बनेगा यह तो शपथ ग्रहण के दौरान ही समझ में आएगा लेकिन विशेष सूत्र बता रहे हैं की जय सिंह मरावी के पास फोन आ चुका है और वह भोपाल के लिए रवाना हो चुके हैं।
गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव 2023 में शहडोल जिले के जयसिंहनगर विधायक जय सिंह मरावी उम्मीदवार को भाजपा संगठन ने जैतपुर विधानसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी की ओर से उम्मीदवार बनाया था जिन्होंने कांग्रेस कि प्रत्याशी उमा धुर्वे को शिकस्त दी थी.
Article By : Ajay