Kamalnath : तो क्या छिंदवाड़ा की सभी 7 सीट हो जाएंगी भगवामय - खबरीलाल.नेट
Shorts Videos WebStories search

Kamalnath : तो क्या छिंदवाड़ा की सभी 7 सीट हो जाएंगी भगवामय

Sub Editor

Kamalnath : तो क्या छिंदवाड़ा की सभी 7 सीट हो जाएंगी भगवामय
whatsapp

Kamalnath : पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के भाजपा में शामिल होने के की खबर राजनीतिक गलियारों में जंगल की आज की तरह फैल चुकी है, अब छिंदवाड़ा के बड़े कांग्रेसी नेताओं का भाजपा में जाने की सुगबुगाहट आरंभ हो गई है ।

हालांकि आधिकारिक घोषणा न होने के कारण ज्यादातर नेता अभी खुलकर कुछ बोलने को तैयार नहीं है फिर भी दबे स्वरों में अपने इरादे जाहिर कर रहे हैं ।
अभी तक प्राप्त जानकारी के अनुसार पूर्व कैबिनेट मंत्री दीपक सक्सेना पूर्व कांग्रेस जिला अध्यक्ष एवं कांग्रेस के कद्दावर नेता गंगा प्रसाद तिवारी, कांग्रेस जिला अध्यक्ष विश्वनाथ ओकटे, जिला पंचायत अध्यक्ष संजय पुनहार, महापौर विक्रम आहके, जिला पंचायत उपाध्यक्ष अमित सक्सेना पूर्व विधायक गंभीर सिंह चौधरी सुरेश झलके सहित सभी जनपद अध्यक्ष एवं कांग्रेस के पदाधिकारी कमलनाथ के साथ भाजपा में जाने की मंशा जाहिर कर चुके हैं ।

छिंदवाड़ा जिले में सातो विधानसभा सीट कांग्रेस के पास है जिसमें से एक सीट से कमलनाथ खुद विधायक है बाकी 6 विधायक, विजय चोरे, निलेश उइके, सोहन वाल्मीकि, सुनील उईके, कमलेश शाह, सुजीत चौधरी भी कमलनाथ के साथ जाने के लिए तैयार बैठे हैं परंतु शायद वे इस बात का इंतजार कर रहे हैं की विधान सभा में कांग्रेस की कुल सदस्य संख्या के एक तिहाई विधायको की संख्या पूरी हो जाए ताकि उन्हें दोबारा चुनाव लड़ने की आवश्यकता ना पड़े । दबी जवान में सारे 6 विधायक अपनी मंशा जाहिर कर चुके हैं अब सिर्फ घोषणा का इंतजार है ।

kamalnath
Sub Editor

मैं पिछले 5 शाल से ज्यादा समय से Content Writing कर रहा हूँ। मैंने Bcom से Graduation किया है। मुझे Automobile और Tech मे ज्यादा इंट्रेस्ट है इसीलिए मैं इन पर लिखना ज्यादा पसंद करता हूँ।
error: RNVLive Content is protected !!