25.1 bhopal
होम स्टेट न्यूज देशविदेश राजनीति क्राइम ऑटो मोबाइल मेरा पैसा मनोरंजन टेक ज्ञान लाइफ स्टाइल जॉब वाइल्ड लाइफ
---Advertisement---

Kamalnath के गढ़ में अब ये 7 पार्षद ने थामा भाजपा का दामन

कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गी के सामने ली भाजपा की सदस्यता, मुख्यमंत्री मोहन यादव से भी मुलाकात । 6 पार्षद कांग्रेस की टिकट से जीते थे एवं एक निर्दलीय था जो बाद में कांग्रेस में शामिल हो गया था छिंदवाड़ा नगर ...

Photo of author

आदित्य

Kamalnath के गढ़ में अब ये 7 पार्षद ने थामा भाजपा का दामन

कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गी के सामने ली भाजपा की सदस्यता, मुख्यमंत्री मोहन यादव से भी मुलाकात ।

6 पार्षद कांग्रेस की टिकट से जीते थे एवं एक निर्दलीय था जो बाद में कांग्रेस में शामिल हो गया था

छिंदवाड़ा नगर निगम में वर्तमान में अभी कांग्रेस का कब्जा है महापौर सहित 49 पार्षदों में से 28 पार्षद कांग्रेस के पास हैं ।

आज एक नाटकीय घटनाक्रम में सात कांग्रेसी  पार्षदों ने भोपाल में कैलाश विजयवर्गी के सामने भाजपा की सदस्यता ली, इसके बाद सभी पार्षदों ने मुख्यमंत्री मोहन यादव के साथ भी मुलाकात की,  जिसके कारण अब नगर निगम में कांग्रेस के कुल 21 पार्षद रहे गए है । निगम में पार्षदों की कुल संख्या 49 है इस दलबदल के कारण अब परिषद में कांग्रेस का बहुमत खत्म हो गया है । इन पार्षदों में 6 पार्षद कांग्रेस के टिकट से चुनाव जीते थे एवं एक पार्षद जगदीश गोदरे निर्दलिय चुनाव जीतकर कांग्रेस में शामिल हुआ था ।

पार्षदों के नाम

  1. भूरा भाबरकर
  2.  जगदीश गोदरे
  3. चंद्रभान ठाकरे
  4.  दीपा माहौरे
  5. संतोषी वाडिवा
  6. बबलू विश्वकर्मा
  7. लीना तिरगाम
error: NWSERVICES Content is protected !!