दिल्ली और पंजाब की सफलता के बाद आम आदमी पार्टी मध्यप्रदेश की ओर टकटकी लगाए उम्मीद भरी निगाहों से देख रही है, आज आम आदमी पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष रानी अग्रवाल सतना पहुंची और सर्किट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की, मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि इस बार आम आदमी पार्टी मध्य प्रदेश की सभी 230 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों को उतारेगी.
किसी भी पार्टी से न तो कोई समझौता होगा और ना ही गठबंधन होगा, दिल्ली मॉडल और केजरीवाल के नाम पर मध्यप्रदेश में चुनाव लड़ा जाएगा, भ्रष्टाचार रोजगार शिक्षा बिजली और किसानो के मुद्दों को पर प्रदेश में आम आदमी पार्टी चुनाव लड़ेगी, प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रदेश अध्यक्ष के अलावा जिलाध्यक्ष जिला सचिव एवं पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों के अलावा जिला मीडिया प्रभारी भी मौजूद रहे ।