मध्य प्रदेशराजनीतिस्टेट न्यूज
शिवराज कैबिनेट के फैसले: 6 जिलों को मेडिकल कालेज की सौगात बढ़ा दी गई तबादलों की तारीख
मध्य प्रदेश में आज सीएम शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक हुई. जिसमें कई प्रस्तावों पर मुहर लगी है. स्थानांतरण नीति के तहत स्थानांतरण की तिथि 30 जून से बढ़ाकर 7 जुलाई कर दी गई है। खरगौन, धार, भिंड, बालाघाट, टीकमगढ़ और धीरी में 6 नए मेडिकल कॉलेजों को मंजूरी मिल गई है। 33 नये सीएम राइज स्कूलों के निर्माण के लिए 1335 करोड़ रुपये स्वीकृत किये गये हैं.
यह भी पढ़ें : बांधवगढ़ में पहाड़ से कूदती बाघिन चक्रधरा फैमिली को देख पर्यटकों ने दातों तले दबा ली अंगुली
यह भी पढ़ें : एमपी में अगले 3 दिन तक अति भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी बरते ये सावधानियाँ
शिवराज कैबिनेट के फैसले एक नजर में
- ट्रांसफर की तारीख 30 जून से बढ़ाकर 7 जुलाई कर दी गई है
- आरबीसी 6(4) में संशोधन: केले की मुआवजा राशि में वृद्धि
- 33 नये सीएम राइज स्कूलों के निर्माण के लिए 1335 करोड़ स्वीकृत
- दीनदयाल रसोई योजना में “माँ की थाली” भी उपलब्ध होगी
- 24000 करोड़ की बिजली सब्सिडी को मंजूरी
- 6 नये मेडिकल कॉलेज को मंजूरी. खरगोन, धार, भिंड, बालाघाट, टीकमगढ़ और सीधी
- एमएसपी पर ग्रीष्मकालीन मूंग एवं उड़द की खरीद पर निराश्रित शुल्क से छूट
- मुख्यमंत्री शहरी अधोसंरचना विकास योजना के चतुर्थ चरण में 2 वर्षों के लिए 1700 करोड़ रूपये स्वीकृत
दीनदयाल रसोई, दीनदयाल रसोई ही रहेगी। इसके नाम में कोई भी परिवर्तन नहीं होगा। इस संबंध में मंत्री परिषद का प्रस्ताव था, लेकिन परिवर्तन का कोई प्रश्न ही नहीं है: CM pic.twitter.com/SYA8AIkE20
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) June 28, 2023