मध्य प्रदेशस्टेट न्यूज
MP News : बारातियों से भरी बस पलटी मचा हड़कंप
बारातियों को लेकर जा रही बस पलटी।बस में दूल्हे के परिजनों सहित लगभग 50 बाराती थे सवार।बस में सवार कुल 9 बारातियों को आयीं चोटें। दो महिलाओं और दो पुरुषों को भोपाल किया रेफ़र।बाक़ी कुछ बारातियों को भी आयीं मामूली चोटें।
भोपाल से रायसेन बारात लेकर जा रही थी बस।तेज रफ़्तार एक बार फिर बनी हादसे की मुख्य वजह।बीच सड़क पर पलटी बस तो सड़क पर लगा जाम।सड़क के दोनों तरफ़ लगी बाहनों की लंबी लंबी कतारे।मोके पर पहुँचीं पुलिस ने सभी घायलों को एम्बुलेंस की मदद से इलाज के लिए ज़िला अस्पताल भेजा।
खरबई चोकी के पास विद्यांचल ढाबे के सामने की घटना।1