अन्धविश्वास के कारण आए दिन हो रही घटनाओ से भी आमजन जागरूक नही हो पा रहे है. शिक्षा पर आज भी अन्धविश्वास हावी नजर आ रहा है. ताजा मामला मध्यप्रदेश के आदिवासी जिले झाबुआ का है.जहा झाबुआ जिले के काकनवानी थाना क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग बालिका ने आत्महत्या कर अपनी जान दे दी।
नाबालिक लड़की के साथ क्षेत्र के एक तांत्रिक बड़वे ने बलात्कार किया था। परिजन का आरोप है कि तांत्रिक ने झाड़ फूंक के नाम पर डराया धमकाया और उसके साथ लगातार बलात्कार करता रहा हैं नाबालिग को जब गर्भवती होने का पता चला तो उसने आत्महत्या कर ली। नाबालिग बालिका के पीएम के बाद उसके गर्भवती होने की पुष्टि हुई।
परिजन की रिपोर्ट पर काकनवानी पुलिस ने आरोपी तांत्रिक सुनिल पिता चेनसिंह कतिजा को गिरफ्तार कर आरोपी तांत्रिक के विरुद्ध अपराध क्रं 28/2024 धारा 305,376, 376(2)N,506, भादवि एवं 5(L)/6,5(J)(2)पाक्सो एक्ट में प्रकरण दर्ज किया है। यह तांत्रिक महिला का वेश धारण करता था। बताया जा रहा है तांत्रिक ज्यादातर लड़कियों को अपने पास बुलाता था। ओर उन्हें डरा धमकाता था